ETV Bharat / state

जालोर: एसीबी ने 5 हजार की रिश्वत लेते बैंक मैनेजर को किया गिरफ्तार - jalore news

भीनमाल में बुधवार को एसीबी टीम ने किसान से 5 हजार की रिश्वत लेते हुए बैंक मैनेजर को गिरफ्तार कर लिया. जानकारी के अनुसार बैंक मैनेजर ने परिवादी से ऋण माफी और रहन मुक्ति प्रमाण पत्र देने की एवज में रिश्वत की मांग की थी.

एसीबी ने रिश्वत लेते हुए बैंक मैनेजर को किया गिरफ्तार, ACB arrested bank manager after taking bribe
author img

By

Published : Nov 13, 2019, 7:08 PM IST

भीनमाल (जालोर). एसीबी ने बुधवार को जिले के भीनमाल शहर के भूमि विकास बैंक में रिश्वत लेते हुए बैंक मैनेजर को गिरफ्तार किया है. जानकारी के अनुसार बैंक मैनेजर ने किसान से ऋण माफी और रहन मुक्ति प्रमाण पत्र देने के एवज में 5 हजार के रिश्वत की मांग की थी.

एसीबी ने रिश्वत लेते हुए बैंक मैनेजर को किया गिरफ्तार

जिसकी सूचना के आधार पर जालोर एसीबी की टीम ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया. एसीबी डीएसपी अनराज पुरोहित ने बताया कि पूनासा निवासी परिवादी नारायण उर्फ नारणा ने कृषि भूमि के लिए भूमि विकास बैंक से 18 हजार का ऋण लिया था. जिसका अब तक कुल बकाया ब्याज सहित 50 हजार 443 रुपए हुआ.

पढ़ेंः भ्रष्ट और लापरवाह अफसरों पर गहलोत सरकार कसेगी शिकंजा, 6 अफसरों को दी जा सकती है अनिवार्य सेवानिवृत्ति

किसान का उक्त ऋण राज्य सरकार की राजस्थान कृषक ऋण माफी योजना के तहत माफ हुआ. जिसके लिए भूमि विकास बैंक के मैनेजर मुकेश कुमार मीणा ने किसान से ऋण माफी और रहन मुक्ति प्रमाण पत्र देने की एवज में 10 हजार की मांग की.

वहीं, परिवादी की ओर से एसीबी में शिकायत के बाद 11 नवंबर को जालोर टीम ने सत्यापन किया. जिसके बाद बुधवार को सुबह एसीबी टीम ने बैंक में कार्रवाई कर बैंक मैनेजर को 5 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. वहीं, इस कार्रवाई के दौरान मोहम्मद हनीफ, अवतार सिंह, भवानी सिंह, मोहनलाल, सुखाराम, ठाकरा राम, कालू राम और रणवीर मनावत मौजूद रहे.

भीनमाल (जालोर). एसीबी ने बुधवार को जिले के भीनमाल शहर के भूमि विकास बैंक में रिश्वत लेते हुए बैंक मैनेजर को गिरफ्तार किया है. जानकारी के अनुसार बैंक मैनेजर ने किसान से ऋण माफी और रहन मुक्ति प्रमाण पत्र देने के एवज में 5 हजार के रिश्वत की मांग की थी.

एसीबी ने रिश्वत लेते हुए बैंक मैनेजर को किया गिरफ्तार

जिसकी सूचना के आधार पर जालोर एसीबी की टीम ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया. एसीबी डीएसपी अनराज पुरोहित ने बताया कि पूनासा निवासी परिवादी नारायण उर्फ नारणा ने कृषि भूमि के लिए भूमि विकास बैंक से 18 हजार का ऋण लिया था. जिसका अब तक कुल बकाया ब्याज सहित 50 हजार 443 रुपए हुआ.

पढ़ेंः भ्रष्ट और लापरवाह अफसरों पर गहलोत सरकार कसेगी शिकंजा, 6 अफसरों को दी जा सकती है अनिवार्य सेवानिवृत्ति

किसान का उक्त ऋण राज्य सरकार की राजस्थान कृषक ऋण माफी योजना के तहत माफ हुआ. जिसके लिए भूमि विकास बैंक के मैनेजर मुकेश कुमार मीणा ने किसान से ऋण माफी और रहन मुक्ति प्रमाण पत्र देने की एवज में 10 हजार की मांग की.

वहीं, परिवादी की ओर से एसीबी में शिकायत के बाद 11 नवंबर को जालोर टीम ने सत्यापन किया. जिसके बाद बुधवार को सुबह एसीबी टीम ने बैंक में कार्रवाई कर बैंक मैनेजर को 5 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. वहीं, इस कार्रवाई के दौरान मोहम्मद हनीफ, अवतार सिंह, भवानी सिंह, मोहनलाल, सुखाराम, ठाकरा राम, कालू राम और रणवीर मनावत मौजूद रहे.

Intro:जालोर एसीबी टीम ने एक बार फिर कामयाबी हासिल करते हुए भ्रष्टाचार को लेकर कार्रवाई की। भीनमाल में किसान से 5000 रुपए लेकर काम करने के मामले में एसीबी टीम ने रंगे हाथों का कार्रवाई की। राजस्थान सरकार की ओर से चलाई जा रही योजना के तहत किसान का ऋण माफ किया जा रहा था उस संबंध में मैनेजर ने 5 हजार की राशि ली। इस मामले में मैनेजर को रंगे हाथ गिरफ्तार किया।Body:
भीनमाल. जालोर एसीबी ने बुधवार को भीनमाल शहर के भूमि विकास बैंक में कार्रवाई की, बैंक मैनेजर ने किसान से ऋण माफी एवं रहन मुक्ति प्रमाण पत्र देने के एवज में 5 हजार के रिश्वत की मांग की थी। परिवादी की ओर से दी गई सूचना के आधार पर जालोर एसीबी की टीम ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए भीनमाल मे बैंक मैनेजर को रंगे हाथों गिरफ़्तार किया।
एसीबी डीएसपी अनराज पुरोहित ने बताया कि पूनासा निवासी परिवादी नारायण उर्फ नारणा के कृषि भूमि ने भूमि विकास बैंक से 18 हजार का ऋण लिया था। इस ऋण का कुल बकाया 2019.20 में ब्याज सहित 50 हजार 443 हुआ। किसान का उक्त ऋण राज्य सरकार की राजस्थान कृषक ऋण माफी योजना के तहत माफ हुआ। भूमि विकास बैंक के मैनेजर मुकेश कुमार मीणा ने किसान से ऋण माफी एवं रहन मुक्ति प्रमाण पत्र देने की एवज में 10 हजार की मांग की। एसीबी में शिकायत के बाद 11 नवम्बर को जालोर टीम ने सत्यापन किया। इसके बाद बुधवार को सुबह एसीबी टीम ने बैंक में कार्रवाई कर बैंक मैनेजर को 5 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया। कार्रवाई के दौरान मोहम्मद हनीफ, अवतारसिंह, भवानीसिंह, मोहनलाल, सुखाराम, ठाकराराम, कालूराम व रणवीर मनावत मौजूद रहे।
Conclusion:अनराज पुरोहित, एसीबी डीएसपी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.