जालोर. जिले में कोरोना संक्रमण क को लेकर लागू किए गए लॉकडाउन के समय से आधार पंजीयन मशीनों को बंद कर दिया था. जिन्हें फिर से शुरू करने के आदेश दे दिए गए हैं. जिले में बुघवार 17 जूने से एक बार फिर आधार कार्ड का पंजियन शुरू किया जाएगा. जिसके बाद अब आम लोगों को आधार संबंधित समस्याओं का सामना नहीं करना पड़ेगा.
सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग के एनालिस्ट कम प्रोग्रामर (उप निदेशक) प्रवीण वर्मा ने बताया कि, लॉकडाउन के कारण आधार अपडेट सेंटरों को बंद कर दिया गया था. अब उन्हें फिर से शुरू किया जा रहा है. इसके तहत फिर से केन्द्रों पर आधार पंजीयन और अपडेट करने का काम किया जाएगा. हालांकि इसके लिए कोविड-19 को लेकर जारी किए गए गाइडलाइनों की पालना सुनिश्चित करनी होगी. गाइडलाइन की पालना नहीं करने वाले आधार पंजीयन केन्द्र को बंद करवा दिया जायेगा.
ये पढ़ें: कोरोना से ग्रामीणों की जंग: स्पेशल टीम बनी ग्रामीणों के लिए 'कवच', मनरेगा से मिल रहा घर-घर रोजगार
उन्होंने बताया कि जिले में खाद्यान्न वितरण, श्रमिक पहचान इत्यादि मामलों आधार की उपयोगिता बढ़ती रही है. जिसे देखते हुए में जिले में सरकारी कार्यालय, पोस्ट ऑफिस, बैंक, सरकारी उपक्रम के परिसर में स्थापित समस्त आधार केन्द्र में आधार पंजीयन और अद्यतन का कार्य फिर से शुरू किया जायेगा. हालांकि, कर्फ्यू ग्रस्त क्षेत्र में आधार पंजीयन केन्द्र फिलहाल बंद रहेंगे.
ये पढ़ें: अस्थियों को लेकर जालोर से हरिद्वार के लिए आज दूसरी मोक्ष कलश स्पेशल बस हुई रवाना
गौरतलब है कि, लॉकडाउन लगाए जाने के बाद सभी कार्यालयों और दुकानों के साथ-साथ आधार पंजियन केन्द्रों को भी बंद कर दिया गया था. वहीं लॉकडाउन के बाद भारी संख्या में प्रवासी मजदूर जिले में आए हैं. जिनके सामने खाने और रोजगार की समस्या खड़ी हो गई है. ऐसे में सरकार की ओर से खाद्यान्न वितरण और रोजगार के लिए मनरेगा योजनाएं शुरू की गई हैं. लेकिन बाहर रहने वाले कई मदजूरों और अन्य लोगों को आधार कार्ड नहीं होने या कार्ड अपडेट नहीं होने से उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ रहा था. जिसे ध्यान में रखते हुए आधार पंजीयन केन्द्रों को फिर से संचालित करने का आदेश जारी किया गया है.