भीनमाल (जालोर). क्षेमंकरी माता मंदिर में भक्तों को परेशान करने, मारपीट करने की धमकी देने सहित जबरदस्ती करने के मामले में लोगों ने एक व्यक्ति के खिलाफ पुलिस थाना भीनमाल में रिपोर्ट दर्ज करवाई है. रिपोर्ट में बताया गया है कि क्षेमंकरी माता मंदिर के पास भीमनाथ महादेव मंदिर है, जहां पर काफी समय से एक व्यक्ति साधु के वेश में रहता है.
यह भी पढ़ें- BSP विधायकों के दल-बदल मामले में सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट में सुनवाई आज
बताया जा रहा है कि साधु का चलन ठीक नहीं है, जिसको लेकर प्रतिदिन क्षेमंकरी माता मंदिर में आरती करने के लिए आने वाले भक्तों से आए दिन उलझता रहता है. जिसको लेकर कई बार भक्तों की ओर से समझाने पर भी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. मारने की धमकी, मंदिर नहीं आने की बात सहित शांति भंग कर रहा है. जिसको लेकर भक्तों की ओर से पुलिस थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्जकर उचित कार्रवाई की मांग की गई है. इस मौके पर बड़ी संख्या में भक्त मौजूद रहे. वहीं पुलिस की ओर से मामले की गंभीरता से लेते हुए आरोपी पर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है.
यह भी पढ़ें- कांग्रेस विधायक दल की बैठक आज शाम 4.30 बजे, उससे पहले होगी गहलोत-पायलट की मुलाकात
जानकारी के अनुसार क्षेमंकरी माता मंदिर के पास स्थित भीमनाथ महादेव मंदिर में लंबे समय से एक व्यक्ति साधु के वेश में रह रहा है. वह स्वयं को साधु बताता है, वहीं दूसरी ओर वह मंदिर आने-जाने वाले लोगों को परेशान करने और विभिन्न सामग्री की मांग करता रहता है. आए दिन लोगों से उलझने के मामले सामने आते रहते हैं, जिसको लेकर मंदिर जाने वाले लोगों ने पुलिस थाना भीनमाल में रिपोर्ट दर्जकर आरोपी पर उचित कार्रवाई की मांग की है.