सांचौर (जालोर). जिले की चितलवाना पुलिस ने सोमवार को 90 किलोग्राम अवैध डोडा बरामद कर एक स्विफ्ट कार को जब्त किया है. वहीं, आरोपी कार को छोड़कर मौके से फरार हो गया. फिलहाल पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है.
पढ़ें: धौलपुर में दो पक्षों में पुरानी रंजिश को लेकर खूनी जंग, आधा दर्जन से अधिक घायल
दरअसल, जालोर जिला पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह के निर्देशानुसार जिले में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम और धरपकड़ के लिए अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत सांचोर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दशरथ सिंह और पुलिस उप अधीक्षक वीरेंद्र सिंह के सुपरविजन में चितलवाना पुलिस थानाधिकारी आरपीएस प्रोबेशनर अनु विश्नोई के नेतृत्व में कार्रवाई की गई. गठित पुलिस टीम ने सरहद सायर का कोसिठा में नाकाबंदी के दौरान बिना नंबर की स्विफ्ट कार से कुल 90 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्ट बरामद किया. साथ ही कार को जब्त कर लिया गया है.
पढ़ें: बाड़मेर: बाइक चोरी के मामले में 2 आरोपी गिरफ्तार, बाइक भी बरामद
वहीं, आरोपी देवाराम (पुत्र-देरामाराम, जाति-विश्नोई, निवासी-रडु, धोरीमन्ना पुलिस थाना) के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. पुलिस आरोपी देवाराम की तलाश में जुट गई है. इस कार्रवाई में थानाधिकारी आरपीएस प्रोबेशनर अनु विश्नोई, हेड कांस्टेबल प्रताप राम, कांस्टेबल हिंदू सिंह, चंद्र प्रकाश, मगनाराम, ईश्वर सिंह, लालाराम और किसनाराम शामिल थे.