जालोर. जिले में रामदेव जयंती व तेजा दशमी, 30 अगस्त को मोहर्रम व 1 सितंबर को अनंत चतुर्दशी सहित आगामी दिनों में आ रहे त्योहारों को लेकर जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता ने जिले में सख्त व्यवस्था बनाए रखने के लिए उपखंड मजिस्ट्रेट को कार्यपालक और तहसीलदारों को सहायक कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किया है.
जानकारी के अनुसार संपूर्ण जिले के कानून व्यवस्था प्रभारी अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट सीएल गोयल होंगे. उन्होंने बताया कि जिले के जालोर, सांचौर, सायला, आहोर, बागोड़ा, भीनमाल, जसवंतपुरा, रानीवाड़ा व चितलवाना उपखंड के लिए संबंधित उपखंड मजिस्ट्रेट कार्यपालक और तहसीलदार सहायक कार्यपालक मजिस्ट्रेट होंगे. यह अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में रहकर कोरोना संक्रमण को रोकने और उसके बचाव के लिए एडवाइजरी निर्देशों की पालना सुनिश्चित करेंगे. साथ ही पुलिस अधिकारियों के संपर्क में रहकर अपने दायित्वों को अंजाम देंगे.
भीड़ एकत्रित नहीं करने को लेकर दिए निर्देश...
जिले में रामदेव जयंती व तेजा दशमी, मोहर्रम व अनंत चतुर्दशी पर जगह जगह लोगों की भीड़ एकत्रित हो जाती थी. ऐसे में इस बार कोरोना को लेकर जिला कलेक्टर गुप्ता ने सभी कार्यपालक मजिस्ट्रेट को निर्देश दिए हैं कि कहीं पर भी लोगों की भारी भीड़ एकत्रित नहीं हो. इसके अलावा त्योहार पर लोगों को कोरोना के बचाव की जानकारी दी जाए.
कड़े संघर्षों के बाद दुदाराम हुड्डा बने उपखंड अधिकारी...
जालोर जिले के सांचौर के चितलवाना में उपखण्ड अधिकारी के रूप में पदस्थापित दुदाराम हुड्डा ने संघर्षों की ऐसी कहानी लिखी कि उनकी सफलता के चर्चे आज हर किसी के जुबान पर है. धोरीमन्ना उपखण्ड के रामपुरा निवासी दुदाराम हुड्डा अभावों और संघर्षों से सामना करते हुए भी वर्ष दर वर्ष अपनी पढ़ाई करते रहे और आज चितलवाना में उपखण्ड अधिकारी के रूप में पदस्थापित हुए है. भाई-बहनों में केवल दुदाराम ही स्कूल की दहलीज तक गए और स्कूल शिक्षा के बाद स्वयंपाठी के रूप में पढ़ते हुए सफलता की मिसाल कायम की.