जालोर. जिला पुलिस अधीक्षक हिम्मत अभिलाष द्वारा जिलेभर में मादक पदार्थो की धरपकड़ एवं तस्करों के विरूद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत रविवार को सायला पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया. बता दें कि पुलिस ने 76 किलो अवैध डोडा पोस्त सहित एक तस्कर और हुंडई वरना कार को जब्त किया है.
जानकारी के अनुसार सायला थानाधिकारी सवाईसिंह मय टीम द्वारा सरहद सांगाणा में जीवाणा-सिणधरी हाईवे पर दहीवा फांटा पर नाकाबंदी की गई थी. इस दौरान जीवाणा की तरफ से हुंडई वरना कार आती दिखाई दी. नजदीक आने पर थानाधिकारी मय पुलिस जाब्ता द्वारा गाड़ी को रुकने का इशारा किया तो चालक ने नाकाबंदी तोड़कर गाड़ी को भगाने का प्रयास किया, लेकिन सख्त नाकाबंदी के कारण वाहन चालक ने वाहन को सड़क किनारे ही रोक कर भागने का प्रयास किया.
इस दौरान पुलिस ने वाहन चालक को दबोच लिया. जिसके बाद वाहन की तलाशी लेने पर गाड़ी में डोडा पोस्त भरा हुआ था. ऐसे में वाहन और चालक को पुलिस थाने लेकर आई. थानाधिकारी सवाई सिंह ने बताया कि पूछताछ में आरोपी खेमाराम पुत्र डालूराम उम्र 40 वर्ष निवासी लेगो व पोटलियो की ढाणी जिला बाड़मेर ने बताया कि चित्तौड़ से डोडा पोस्त लाकर बाड़मेर सप्लाई करने जा रहा था. जिसके बाद पुलिस ने एनडीपीएस में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी.
चित्तौड़गढ़ से बेखोफ होकर गुजरता रहा तस्कर, जालोर में धरा गया
आरोपी तस्कर ने बताया कि वह कार से चित्तौड़गढ़ से अवैध रूप से डोडा पोस्त लेकर जालोर तक पहुंच गया, लेकिन किसी ने रोकने की जहमत नहीं उठाई, लेकिन जालोर में नाकाबंदी होने के कारण डोडा पोस्त सहित तस्कर धरा गया. तस्कर खेमाराम ने गाड़ी में एक कट्टा पीछे की सीट व तीन कट्टों में डोडा पोस्त भरकर कार की डिग्गी में रख दिए. पुलिस से बचने के लिए तस्कर ने उदयपुर आरटीओ की नम्बर प्लेट लगा ली. स्थानीय पासिंग की गाड़ी को देखकर चितौड़ से उदयपुर होते हुए बिना रोकटोक के जालोर तक पहुंच गया.