ETV Bharat / state

जालोर में कोरोना के 65 नए मामले आए सामने, आंकड़ा 3000 के पार

author img

By

Published : Oct 11, 2020, 9:46 PM IST

जालोर जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों का आंकड़ा तीन हजार के पार पहुंच चुका है. रविवार को जिले में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग को प्रक्रियाधीन सैम्पलों में से 639 की रिपोर्ट प्राप्त हुई जिसमें से 65 व्यक्ति कोरोना संक्रमित मिले हैं.

Corona in Rajasthan, Death of Corona in Rajasthan, Treatment of Corona in Rajasthan, Corona in Jalore District, Corona of Jalore District, Corona Infected patient
जालोर में रविवार को 65 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले

जालोर. जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों का आंकड़ा तीन हजार से ज्यादा हो चुका है. जिले में अब तक एक लाख 9 हजार 383 सैम्पल लिए गए जा चुके हैं. जिसमें से 1 लाख 3 हजार 671 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव पाई गई है वहीं 3057 लोग संक्रमित पाए गए हैं.

सीएमएचओ डॉ. गजेंद्र सिंह देवल ने बताया की जिले में प्राप्त पॉजिटिव मरीजों में से 16 जालोर शहर, 4 भीनमाल, 6 बागोड़ा, 1 बालवाडा, 4 आहोर, 1 बनाला, 3 बागरा, 1 हर्षवाडा, 1 दांतीवास, 1 चैनपुरा, 2 बिबलसर, 1 करवाडा, 1 जोगाऊ, 1 जाखड़ी, 1 कांदर, 1 मेत्रीवाडा, 3 नांदिया, 1 मायलावास, 1 पांचोटा, 1 पूर, 1 चितलवाना, 3 रूडा का गोलियां, 3 सरनाऊ, 3 रानीवाड़ा, 1 सेवाडा, 2 सामरणी व 1 सिराणा निवासी व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए है.

ये भी पढ़ें: विक्रम शर्मा हत्याकांड: 20 लाख रुपये में हुआ था मौत का सौदा, शार्प शूटर संदीप गिरफ्तार

उन्होंने बताया कि संभावित व्यक्तियों एवं कोरोना संक्रमित लोगों के सम्पर्क में आये व्यक्तियों में से जिले में अब तक कुल 1 लाख 9 हजार 383 सैम्पल लिये गये हैं इनमें से 1 लाख 3 हजार 671 की रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई है. जिले में अब तक कुल 3057 व्यक्ति कोरोना संक्रमण पाॅजिटिव पाये गये है.

ये भी पढ़ें:राजस्थान : क्रिटिकल पेशेंट को ग्रीन कॉरिडोर उपलब्ध कराएगा 'गोल्डन आवर'...जानिए कैसे करता है काम

चिकित्सा दलों द्वारा की जा रही है स्क्रीनिंग

स्वास्थ्य विभाग की टीमों द्वारा कंटेनमेंट जोन में घर घर जाकर सर्वे कर कोरोना संक्रमण के प्रति जागरूक किया जा रहा है. रविवार को जिले में 537 चिकित्सा टीमों द्वारा 9 हजार 476 घरों का सर्वे कर 24 हजार 98 लोगों की स्क्रीनिंग की गई.

जालोर. जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों का आंकड़ा तीन हजार से ज्यादा हो चुका है. जिले में अब तक एक लाख 9 हजार 383 सैम्पल लिए गए जा चुके हैं. जिसमें से 1 लाख 3 हजार 671 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव पाई गई है वहीं 3057 लोग संक्रमित पाए गए हैं.

सीएमएचओ डॉ. गजेंद्र सिंह देवल ने बताया की जिले में प्राप्त पॉजिटिव मरीजों में से 16 जालोर शहर, 4 भीनमाल, 6 बागोड़ा, 1 बालवाडा, 4 आहोर, 1 बनाला, 3 बागरा, 1 हर्षवाडा, 1 दांतीवास, 1 चैनपुरा, 2 बिबलसर, 1 करवाडा, 1 जोगाऊ, 1 जाखड़ी, 1 कांदर, 1 मेत्रीवाडा, 3 नांदिया, 1 मायलावास, 1 पांचोटा, 1 पूर, 1 चितलवाना, 3 रूडा का गोलियां, 3 सरनाऊ, 3 रानीवाड़ा, 1 सेवाडा, 2 सामरणी व 1 सिराणा निवासी व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए है.

ये भी पढ़ें: विक्रम शर्मा हत्याकांड: 20 लाख रुपये में हुआ था मौत का सौदा, शार्प शूटर संदीप गिरफ्तार

उन्होंने बताया कि संभावित व्यक्तियों एवं कोरोना संक्रमित लोगों के सम्पर्क में आये व्यक्तियों में से जिले में अब तक कुल 1 लाख 9 हजार 383 सैम्पल लिये गये हैं इनमें से 1 लाख 3 हजार 671 की रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई है. जिले में अब तक कुल 3057 व्यक्ति कोरोना संक्रमण पाॅजिटिव पाये गये है.

ये भी पढ़ें:राजस्थान : क्रिटिकल पेशेंट को ग्रीन कॉरिडोर उपलब्ध कराएगा 'गोल्डन आवर'...जानिए कैसे करता है काम

चिकित्सा दलों द्वारा की जा रही है स्क्रीनिंग

स्वास्थ्य विभाग की टीमों द्वारा कंटेनमेंट जोन में घर घर जाकर सर्वे कर कोरोना संक्रमण के प्रति जागरूक किया जा रहा है. रविवार को जिले में 537 चिकित्सा टीमों द्वारा 9 हजार 476 घरों का सर्वे कर 24 हजार 98 लोगों की स्क्रीनिंग की गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.