सांचौर (जालोर). जिले के सांचौर के NH 68 पर परावा गांव की सरहद में ट्रक और इंडिगो कार में भिड़ंत हो गईं. जिसमें तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि 2 गंभीर घायल हो गए. जिसको ग्रामीणों ने सांचौर के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया था. जहां पर दोनों की मौत हो गई.
जानकारी के अनुसार मूलत चालकना बावतलाई निवासी गणपत सुथार अपने परिवार सहित पिछले कई सालों से सांचौर में रहता था. रविवार सवेरे गणपत की पत्नी शांता देवी, उसका बेटा भजनलाल, दिनेश 32, दोहिता जसराज 12 पुत्र हनुमान और दोहिती हाथीसा पुत्री पाबूराम कार में सवार होकर जोधपुर से अपने पैतृक गांव सांचौर आ रहे थे. इस दौरान सामने से परावा गांव की सरहद में सामने से आ रहे ट्रक ने कार को टक्कर मार दी. जिससे कार में सवार 3 की मौके पर मौत हो गई, जबकि 2 की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई.
यह भी पढ़ें. युवती को अपने साथ ले जाने वाले युवक के जीजा ने किया दुष्कर्म
घटना की जानकारी के बाद सांचौर क्षेत्र में शोक की लहर छा गई. जानकारी के अनुसार बावतलाई निवासी गणपत सुथार कांग्रेस में ओबीसी प्रकोष्ठ का ब्लॉक अध्यक्ष हैं. उनके परिवार के सदस्यों के हादसे में मौत के बाद क्षेत्र में शोक की लहर छा गई.