जालोर. जिला मुख्यालय के थर्ड फेस रीको एरिये में निर्माणाधीन ग्रेनाइट फैक्ट्री में टांके की खुदाई के दौरान मिट्टी ढहने से बड़ा हादसा हो गया. जिसमें एक बच्ची सहित 4 श्रमिकों की दर्दनाक मौत (5 died due to mud collapse) हो गई.
घटना की जानकारी के बाद कोतवाली पुलिस और जिला प्रशासन के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे. पुलिस ने मिट्टी में दबे पांचों को बाहर निकाल कर राजकीय अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने सभी को मृत घोषित कर दिया.
जानकारी के अनुसार कोतवाली थाना क्षेत्र के थर्ड फेज की ग्रेनाइट फैक्टी में टांके की खुदाई चल रही थी. जिसमें 4 श्रमिक मिट्टी की खुदाई कर रहे थे. जबकि एक बच्ची पास में खेल रही थी. इस दौरान अचानक मिट्टी ढहने से पांचों मिट्टी में दब गए.
यह भी पढ़ें. धौलपुर : रेलवे स्टेशन पर टिकट चेकिंग के दौरान पैसेंजर से कथित मारपीट...पीड़ित का आरोप- रूपये के लालच में टीसी ने पीटा
घटना के बाद आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी. जिसके बाद मिट्टी हटाकर पांचों को बाहर निकाला गया और राजकीय अस्पताल पहुंचाया गया. कोतवाली पुलिस के अनुसार मृतकों में विक्रम पुत्र हीराराम भील, दिनेश भील, सोरम कुमार नंदलाल बारां, जानकी लाल बारा और तीन साल की सोरम की हादसे में मौत हुई है.