जालोर. जिला मुख्यालय से मात्र कुछ किमी दूर कोतवाली थाना क्षेत्र के सांफाडा गांव में बीते 15 मार्च को सुमेरपुर के एक व्यापारी से लूट की वारदात हुई थी. जहां इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि लूट की रकम बरामदी के लिए पुलिस टीम प्रयास कर रही है.
जानकारी के अनुसार सुमेरपुर निवासी एक व्यापारी शंकरलाल पुत्र दानाराम जाति घांची कलेक्शन का कार्य करने के जालोर क्षेत्र में आया था. दुकानों से पैसों का कलेक्शन करते-करते वापस जालोर की तरफ आ रहा था. इस दौरान सांफाड़ा पहुंचने के दौरान यह बदमाश आए और व्यापारी से उलझते हुए 4 लाख रुपये लूट कर फरार हो गए. मामला कोतवाली में दर्ज होने के बाद एसपी श्याम सिंह के निर्देशानुसार चोरी/डकेैती के प्रकरणों को ट्रेस कर वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत डॉ. अनुकृति उज्जैनिया एडिशनल एसपी और जालोर सीओ हिम्मत सिंह के सुपरविजन में कोतवाली थानाधिकारी लक्ष्मणसिंह के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई.
सुमेरपुर के व्यापारी के साथ डकैती की वारदात को गम्भीरता से लेते हुए मामले की जांच शुरू हुई. घटना स्थल के आसपास क्षेत्र में लगे कैमरों के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान करके महेन्द्र सिंह, सांवलाराम, कुलदीप सिंह, श्रवण और नारायण सिंह को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया.
पुलिस के अनुसार यह बदमाश पिछले कुछ महीनों से व्यापारी पर नजर रखे हुए थे. सुमेरपुर से सामान भेजने के बाद कलेक्शन के लिए आता था. ऐसे व्यापारी के पास ज्यादा पैसे होने की उम्मीद में बदमाशों ने निशाना बनाया और 4 लाख रुपये लूट लिए.
पढ़ें- वित्त विनियोग विधेयक पर बोलते हुए कटारिया ने गिनाई बजट की खामियां, दिए अहम सुझाव
वारदात को अंजाम देने के बाद अपने कार्यों में हुए व्यस्त
सांफाड़ा में व्यापारी से लूट की वारदात को अंजाम देने के बाद पांचों बदमाश अपने कार्यों में व्यस्त हो गए. वहीं लूट की वारदात के बाद पुलिस की ओर से जांच की जा रही थी. घटना स्थल के थोड़ी दूरी पर एक मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरों में आरोपियों की तस्वीर आ गई थी. ऐसे पुलिस ने इन पांचों बदमाशों को हिरासत में लिया और कड़ाई से पूछताछ करने पर वारदात को अंजाम देना स्वीकार कर लिया.