आहोर (जालोर). आहोर के नोसरा पुलिस थाना ने शनिवार रात्रि कार्रवाई करते हुए 30 कट्टों में 420 किलोग्राम डोडा पोस्त बरामद किया है. नोसरा पुलिस थाना अधिकारी महेंद्र सिंह भाटी के अनुसार रात्रि के समय सूचना पर नाकाबंदी के दौरान सरहद देबावास में एक सफेद रंग की बिना नम्बर गाड़ी आती दिखाई दी.
जिसको पुलिस ने रूकने का इशारा किया तो वाहन चालक वाहन को नहीं रोककर भगाने लगा, तो पुलिस जाब्ता द्वारा वाहन के आगे क्लिपबोर्ड चेन डालकर वाहन को रोकने का प्रयास किया गया. तस्करों ने वाहन को चैन के ऊपर से निकलकर भगाया, तो वाहन के टायर पंचर हो गए. इसके बावजूद भी तस्करों ने वाहन को भगाए रखा.
पुलिस द्वारा वाहन का पीछा किया गया, करीब एक किलोमीटर आगे तस्कर वाहन को चालू अवस्था में छोड़कर अंधेरे में घनी झाड़ियों में भाग गए. पुलिस द्वारा वाहन की तलाशी में कुल 30 कट्टों में 420 किलोग्राम डोडा पोस्त भरा हुआ मिला. डोडा पोस्त को नियमानुसार बरामद कर मुकदमा दर्ज किया गया है. प्रकरण में अग्रिम अनुसंधान आहोर थानाधिकारी घेवरसिंह की ओर से किया जा रहा हैं.