जालोर. जिले में प्रवासियों को रोजगार उपलब्ध करवाने के लिए लगातार बड़े स्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं. इसी प्रयास के तहत गुरुवार को यहां चितलवाना पंचायत समिति के 39 ग्रामों में चारागाह विकास और फेंसिंग कार्यों के लिए 4 करोड़ 45 लाख 58 हजार रुपए स्वीकृत किए गए हैं.
जिले कलेक्टर हिमांशु गुप्ता ने बताया कि, मनरेगा कार्य में चितलवाना पं.स. के ग्राम सुजानपुरा में फेंसिंग कार्य के लिए 6.73 लाख, भलाईयां में 5.55 लाख, झोटड़ा में 14.64 लाख, पादरड़ी 14.04 लाख, ग्राम जोधावास में चारागाह विकास के लिए 14.85 लाख, अणखोल में 14.40, ग्राम अमरपुरा गोचर ओरण विकास के लिए 14.80 लाख, जाटों का गोलिया के लिए 8.76 लाख, आम्बा का गोलिया में 13.71 लाख, ग्राम सैली के लिए 12.46 लाख, ईटादा ग्राम में चारागाह विकास के लिए 7.58 लाख, आकोली 14.14 लाख, वमल 12.61 लाख, तांतड़ा 9.88 लाख, वालेरा 11.74 लाख, हिंडवाडा 11.57 लाख, रणोदर 13.04 लाख, धरणावास 12.97 और हेमा की ढाणी 10.10 लाख, भाटकी 10.91 लाख, ग्राम देवड़ा में चारागाह विकास के लिए 13.31 लाख रुपए स्वीकृत किए गए हैं. इसके अलावा ग्राम गोमी में फेंसिंग कार्य के लिए 10.13 लाख रुपए, ग्राम केरिया में गोचर खाई पिंचिंग कार्य के लिए 7.56 लाख, खिरोड़ी 13.87 के लिए लाख, सियाको की ढाणी के लिए 11.16 लाख, तेतरोल में गोचर ओरण खाई पिंचिंग कार्य के लिए 12.7 लाख रुपए स्वीकृत किए गए हैं.
भीनमाल के चारागाह विकास कार्यों के लिए स्वीकृत किए 85.82 लाख रुपए..
भीनमाल पंचायत समिति में ग्राम पुनासा में चारागाह विकास कार्य के लिए 10.69 लाख, भागलभीम 11.94 लाख, कावतरा 9.76 लाख, बिजलिया पंचायत समिति के रंगाला में बिजलिया चारागाह विकास के लिए 13.24 लाख और पंचायत समिति सोबड़ावास के ग्राम रंगाला के लिए 15.11 लाख, निम्बावास 9.6 लाख और जैरण चारागाह विकास के लिए 15.48 लाख रुपए स्वीकृत किए गए हैं. पंचायत समिति सायला के ग्राम आलवाड़ा में गोचर भूमि विकास के लिए 6.72 लाख, जीवाणा के लिए 9.47 लाख, सांगाणा के लिए 6.87 लाख, तेजा की बेरी के लिए 10.19 लाख, रूगनाथपुरा के लिए 5.17 लाख और ग्राम तिलोड़ा में चारागाह विकास के लिए 18.76 लाख रुपए स्वीकृत किए गए हैं.