आहोर (जालोर). जिले में अवैध बजरी खनन की रोकथाम के लिए जिला पुलिस अधीक्षक हिम्मत अभिलाष के निर्देशानुसार अभियान चलाया जा रहा है. वहीं, आहोर थानाधिकारी घेवर सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए जवाई नदी के पचानवा गांव के नाके के पास से एक लोडर और 3 डंपर जब्त किए हैं.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रविवार रात जवाई नदी के पचानवा गांव के नाके के पास से अवैध रूप से बजरी खनन हो रहा था. जिस पर उम्मेदपुर पुलिस चौकी से एएसआई राजेश कुमार मय जाब्ता सहित जवाई नदी में मौके पर पहुंचकर अवैध रूप से बजरी खनन कर रहे एक लोडर और 3 डंपर को जब्त कर लिया.
वहीं, पुलिस की ओर से जब्त की गई वाहनों को उम्मेदपुर चौकी लाया गया और इनकी सूचना खनन विभाग को दी गई. बता दें कि इस कार्रवाई में उम्मेदपुर चौकी से एएसआई राजेश कुमार और कांस्टेबल गोगराज, भागीरथ विश्नोई मौजूद रहे.