ETV Bharat / state

जालोरः अवैध बजरी खनन करते एक लोडर सहित 3 डंपर जब्त - Jalore Police News

जालोर में अवैध बजरी खनन की रोकथाम के लिए अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में आहोर थानाधिकारी ने कार्रवाई करते हुए एक लोडर और 3 डंपर जब्त किए हैं.

अवैध बजरी खनन न्यूज, Illegal Gravel Mining News
author img

By

Published : Oct 7, 2019, 5:47 PM IST

आहोर (जालोर). जिले में अवैध बजरी खनन की रोकथाम के लिए जिला पुलिस अधीक्षक हिम्मत अभिलाष के निर्देशानुसार अभियान चलाया जा रहा है. वहीं, आहोर थानाधिकारी घेवर सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए जवाई नदी के पचानवा गांव के नाके के पास से एक लोडर और 3 डंपर जब्त किए हैं.

अवैध बजरी खनन करते एक लोडर सहित 3 डंपर जब्त

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रविवार रात जवाई नदी के पचानवा गांव के नाके के पास से अवैध रूप से बजरी खनन हो रहा था. जिस पर उम्मेदपुर पुलिस चौकी से एएसआई राजेश कुमार मय जाब्ता सहित जवाई नदी में मौके पर पहुंचकर अवैध रूप से बजरी खनन कर रहे एक लोडर और 3 डंपर को जब्त कर लिया.

पढ़ें- 6500 बच्चों ने धरा 'बापू' का रूप, मानव श्रृंखला से भारत का नक्शा भी बनाया, सीएम गहलोत की मौजूदगी में बने 4 रिकॉर्ड

वहीं, पुलिस की ओर से जब्त की गई वाहनों को उम्मेदपुर चौकी लाया गया और इनकी सूचना खनन विभाग को दी गई. बता दें कि इस कार्रवाई में उम्मेदपुर चौकी से एएसआई राजेश कुमार और कांस्टेबल गोगराज, भागीरथ विश्नोई मौजूद रहे.

आहोर (जालोर). जिले में अवैध बजरी खनन की रोकथाम के लिए जिला पुलिस अधीक्षक हिम्मत अभिलाष के निर्देशानुसार अभियान चलाया जा रहा है. वहीं, आहोर थानाधिकारी घेवर सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए जवाई नदी के पचानवा गांव के नाके के पास से एक लोडर और 3 डंपर जब्त किए हैं.

अवैध बजरी खनन करते एक लोडर सहित 3 डंपर जब्त

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रविवार रात जवाई नदी के पचानवा गांव के नाके के पास से अवैध रूप से बजरी खनन हो रहा था. जिस पर उम्मेदपुर पुलिस चौकी से एएसआई राजेश कुमार मय जाब्ता सहित जवाई नदी में मौके पर पहुंचकर अवैध रूप से बजरी खनन कर रहे एक लोडर और 3 डंपर को जब्त कर लिया.

पढ़ें- 6500 बच्चों ने धरा 'बापू' का रूप, मानव श्रृंखला से भारत का नक्शा भी बनाया, सीएम गहलोत की मौजूदगी में बने 4 रिकॉर्ड

वहीं, पुलिस की ओर से जब्त की गई वाहनों को उम्मेदपुर चौकी लाया गया और इनकी सूचना खनन विभाग को दी गई. बता दें कि इस कार्रवाई में उम्मेदपुर चौकी से एएसआई राजेश कुमार और कांस्टेबल गोगराज, भागीरथ विश्नोई मौजूद रहे.

Intro:अवैध बजरी खनन करते एक लोडर व तीन डंपर जब्त , पुलिस ने की कार्रवाही

आहोर । जालोर जिला पुलिस अधीक्षक हिम्मत अभिलाष के निर्देशानुसार चलाये गए अवैध बजरी खनन रोकथाम हेतु अभियान के तहत आहोर थानाधिकारी घेवरसिंह के नेतृत्व में कार्रवाही कर एक लोडर व तीन डंपर जब्त किया है । पुलिस जानकारी के अनुसार रात्रि में जवाई नदी के पचानवा गांव के पास नाके से रात्रि में अवैध रूप से बजरी खनन का हो रहा था।जिस पर उम्मेदपुर पुलिस चौकी से एएसआई राजेश कुमार मय जाब्ता ने जवाई नदी में मौके पर पहुचकर अवैध रूप से बजरी खनन कर रहे एक लोडर व तीन डंपर को पुलिस ने जब्त कर लिया । वही पुलिस ने जब्त वाहनो को उम्मेदपुर चौकी में लाया गया और इनकी सूचना खनन विभाग को कर दी गई हैं।इस कार्रवाही में उम्मेदपुर चौकी से एएसआई राजेश कुमार ,व कॉस्टेबल गोगराज, भागीरथ विश्नोई ,मौजूद रहे।

बाईट - राजेश कुमार, एएसआई ,पुलिस चौकी उम्मेदपुरBody:अवैध बजरी खनन करते एक लोडर व तीन डंपर जब्त , पुलिस ने की कार्रवाही

आहोर । जालोर जिला पुलिस अधीक्षक हिम्मत अभिलाष के निर्देशानुसार चलाये गए अवैध बजरी खनन रोकथाम हेतु अभियान के तहत आहोर थानाधिकारी घेवरसिंह के नेतृत्व में कार्रवाही कर एक लोडर व तीन डंपर जब्त किया है । पुलिस जानकारी के अनुसार रात्रि में जवाई नदी के पचानवा गांव के पास नाके से रात्रि में अवैध रूप से बजरी खनन का हो रहा था।जिस पर उम्मेदपुर पुलिस चौकी से एएसआई राजेश कुमार मय जाब्ता ने जवाई नदी में मौके पर पहुचकर अवैध रूप से बजरी खनन कर रहे एक लोडर व तीन डंपर को पुलिस ने जब्त कर लिया । वही पुलिस ने जब्त वाहनो को उम्मेदपुर चौकी में लाया गया और इनकी सूचना खनन विभाग को कर दी गई हैं।इस कार्रवाही में उम्मेदपुर चौकी से एएसआई राजेश कुमार ,व कॉस्टेबल गोगराज, भागीरथ विश्नोई ,मौजूद रहे।

बाईट - राजेश कुमार, एएसआई ,पुलिस चौकी उम्मेदपुरConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.