जालोर. जिले में कोरोना वायरस के संक्रमित मरीजों का आंकड़ा तेजी से बढ़कर 2901 तक पहुंच गया है. अब तक जिले में कोरोना वायरस के जांच के लिए 1 लाख 7 हजार 793 सैंपल लिए गए हैं. जिसमें 1 लाख 2281 सैम्पलों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है.
जिले में कोरोना वायरस के संक्रमित मरीजों का आंकड़ा तेजी से बढ़ता जा रहा है. जिसके कारण हालात चिंताजनक हो रहे हैं. गुरुवार को चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग को प्राप्त रिपोर्ट में प्रक्रियाधीन सैंपलों में से 453 की रिपोर्ट प्राप्त हुई, जिसमें जिले में नए 21 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए.
सीएमएचओ डाॅ. गजेंद्र सिंह देवल ने बताया कि प्राप्त रिपोर्ट में 1 जालोर शहर, 4 भीनमाल, 2 चितलवाना, 1 भादरूणा, 1 आसाना, 4 सांचोर, 1 बागरा, 1 खानपुर, 1 मोरसीम, 1 सरियाना भीनमाल, 1 सांकड़, 1 सेडिया, 1 रोड़ला व 1 देवकी निवासी व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं.
पढ़ें- Corona Update: प्रदेश में 2,138 नए कोरोना पॉजिटिव आए सामने, कुल आंकड़ा पहुंचा 1,52,605
उन्होंने बताया कि संभावित व्यक्तियों एवं कोरोना संक्रमित लोगों के सम्पर्क में आए व्यक्तियों में से जिले में अब तक कुल 1 लाख 7 हजार 793 सैंपल लिए गए हैं, इनमें से 102281 की रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई हैं. जिले में अब तक कुल 2901 व्यक्ति कोरोना संक्रमण पाॅजिटिव पाए गए हैं. गुरुवार को जिले में 538 चिकित्सा टीमों द्वारा 9 हजार 836 घरों का सर्वे कर 23 हजार 985 लोगों की स्क्रीनिंग की गई हैं.