भीनमाल (जालोर). पंचायती राज चुनाव 2020 के तृतीय चरण के नामांकन को भीनमाल की 21 ग्राम पंचायतों में 201 उम्मीदवारों ने नामांकन किया. भीनमाल पंचायत समिति के 21 ग्राम पंचायतों में सरपंच पद के लिए 201 दावेदारों ने 207 नामांकन दाखिल किए. पंचायत समिति क्षेत्र में प्रशासन द्वारा कोरोना की गाइडलाइन का पालना करवाते हुए नामांकन दाखिल करवाए गए. नामांकन की वापसी के बाद चुनावों की तस्वीर साफ हो जाएगी.
बता दें कि भागल भीम 31, भागल सेफ्टा 3, भरूडी 12, बोरटा 2, दांतीवास 12, दासपा 5, धानसा 17, जुजानी 8, खानपुर 3, कोरा 1, कोटकास्ता 9, मोदरा 12, नारटा 7, निंबावास 12, नोहरा 1, फागोतरा 12, पुनासा 16, रोपसी 17, सेरेना 9, सरथला 1, थोबाउ 11 उम्मीदवारों ने नामांकन पेश किया.
पढ़ेंः कोरोना के बीच अलवर में 12,000 कर्मचारी और अधिकारी कराएंगे पंचायत चुनाव
भीनमाल में तीन निर्विरोध चुनाव होना तय
तृतीय चरण के चुनावों में 3 ग्राम पंचायत में सरपंचों के चुनाव नहीं होकर निर्विरोध होना तय है. नामांकन के दौरान ग्रामीणों की सहमति से भीनमाल पंचायत समिति के कोरा, नोहरा और सरथला पंचायत में एक ही नामांकन दाख़िल हुआ है. जिसके चलते तीन निर्विरोध होना तय है.
कोरोना के बीच गांव में चुनावों को लेकर छाने लगी रंगत
एक तरफ कोरोना महामारी ने शहर सहित गांवों में भी रफ्तार पकड़ ली है. वहीं दूसरी तरफ ग्राम पंचायत के चुनाव भी रफ्तार पकड़ ली है. देखा जाए तो गांवों में कोरोना के बीच चुनावों की रंगत भी देखी जा रही है. लोगों की ओर से मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग की पालना कर चुनाव प्रचार भी शुरू कर दिया गया है.