ETV Bharat / state

डीजल से भरा टैंकर लूट मामले में करड़ा पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार - आवाज अभियान

जालोर के रानीवाड़ा में डीजल से भरा टैंकर लूटने का मामला सामने आया था. जिसमें करड़ा पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इसके साथ ही आरोपियों ने स्विफ्ट कार लूटने की वारदात को भी कबूला है. फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

rajasthan news, जालोर न्यूज
डीजल टैंकर लूट मामले में 2 आरोपी हुए गिरफ्तार
author img

By

Published : Nov 6, 2020, 4:45 PM IST

रानीवाड़ा (जालोर). जिले के रानीवाड़ा में शुक्रवार को डीजल से भरा टैंकर लूट मामले में करड़ा पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. वहीं उक्त आरोपियों की ओर से पुलिस थाना डीसा ग्रामीण में भी स्विफ्ट कार लूट की वारदात करना कबूल किया गया है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह के निर्देशानुसार और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दशरथ सिंह और पुलिस उप अधीक्षक रतनलाल के सुपरविजन में पिछले 10 अक्टूबर 2020 की रात में करीबन 11 बजे सरहद भापड़ी से अज्ञात स्कॉर्पियों चालक डीजल से भरे हुए टैंकर को लूट कर अरणाय की तरफ ले गए. साथ ही टैंकर चालक खमानाराम का अपहरण कर स्कॉर्पियों वाहन में डालकर करड़ा से कोड़का की तरफ चले गए थे. जिस पर करड़ा पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान के दौरान घटना में प्रयुक्त वाहन स्कॉर्पियो और 20 हजार लीटर डीजल सहित पूर्व में बरामद किए गए.

इस घटना में शामिल आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए थानाधिकारी अवधेष सांन्दु के नेतृत्व में एक पुलिस टीम का गठन किया गया. उक्त पुलिस टीम ने तकनीकी सहायता और मुखबिर तंत्र के आधार पर आरोपी गणेशाराम पुत्र वजाराम और अशोक कुमार पुत्र छोगाराम को गिरफ्तार किया है.

जालोर में बढ़ रही चोरी की वारदातें

जालोर जिला पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह के निर्देशानुसार जिले में चोरी की बढ़ती वारदात पर अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दशरथ सिंह और पुलिस उप अधीक्षक विरेन्द्र सिंह के सुपर विजन में सांचौर पुलिस थानाधिकारी अरविंद कुमार मय जाब्ता की ओर से आरोपी रमेश कुमार पुत्र चिमा राम को गिरफ्तार किया गया. साथ ही आदर्श राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भडवल से चोरी किया गया लेपटॉप और प्रिंटर भी आरोपी के कब्जे से बरामद किया गया है. वहीं आरोपी से पुलिस पूछताछ कर रही है.

पढ़ें- जालोरः किशना राम विश्नोई ने ली कांग्रेसियों की बैठक, कहा- सभी कार्यकर्ता अपने वार्ड से टिकट के लिए करें आवेदन

आवाज अभियान के तहत पुलिस ने महिलाओं को उनके अधिकारों के बारे में दी जानकारी

राजस्थान पुलिस की ओर से चलाए जा रहे आवाज अभियान के तहत पुलिस थाना करड़ा में एक विशेष बैठक का आयोजन किया गया. इस अभियान की शुरुआत थानाधिकारी अवधेष सांन्दु की मौजूदगी में हुई. इस दौरान थानाधिकारी अवधेष सांन्दु ने बैठक में उपस्थित महिलाओं को उनके अधिकारों के बारे में जानकारी दी. उन्होंने कहा कि पुलिस हमेशा महिलाओं के अधिकारों की रक्षा और सुरक्षा के लिए तत्पर हैं.

रानीवाड़ा (जालोर). जिले के रानीवाड़ा में शुक्रवार को डीजल से भरा टैंकर लूट मामले में करड़ा पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. वहीं उक्त आरोपियों की ओर से पुलिस थाना डीसा ग्रामीण में भी स्विफ्ट कार लूट की वारदात करना कबूल किया गया है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह के निर्देशानुसार और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दशरथ सिंह और पुलिस उप अधीक्षक रतनलाल के सुपरविजन में पिछले 10 अक्टूबर 2020 की रात में करीबन 11 बजे सरहद भापड़ी से अज्ञात स्कॉर्पियों चालक डीजल से भरे हुए टैंकर को लूट कर अरणाय की तरफ ले गए. साथ ही टैंकर चालक खमानाराम का अपहरण कर स्कॉर्पियों वाहन में डालकर करड़ा से कोड़का की तरफ चले गए थे. जिस पर करड़ा पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान के दौरान घटना में प्रयुक्त वाहन स्कॉर्पियो और 20 हजार लीटर डीजल सहित पूर्व में बरामद किए गए.

इस घटना में शामिल आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए थानाधिकारी अवधेष सांन्दु के नेतृत्व में एक पुलिस टीम का गठन किया गया. उक्त पुलिस टीम ने तकनीकी सहायता और मुखबिर तंत्र के आधार पर आरोपी गणेशाराम पुत्र वजाराम और अशोक कुमार पुत्र छोगाराम को गिरफ्तार किया है.

जालोर में बढ़ रही चोरी की वारदातें

जालोर जिला पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह के निर्देशानुसार जिले में चोरी की बढ़ती वारदात पर अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दशरथ सिंह और पुलिस उप अधीक्षक विरेन्द्र सिंह के सुपर विजन में सांचौर पुलिस थानाधिकारी अरविंद कुमार मय जाब्ता की ओर से आरोपी रमेश कुमार पुत्र चिमा राम को गिरफ्तार किया गया. साथ ही आदर्श राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भडवल से चोरी किया गया लेपटॉप और प्रिंटर भी आरोपी के कब्जे से बरामद किया गया है. वहीं आरोपी से पुलिस पूछताछ कर रही है.

पढ़ें- जालोरः किशना राम विश्नोई ने ली कांग्रेसियों की बैठक, कहा- सभी कार्यकर्ता अपने वार्ड से टिकट के लिए करें आवेदन

आवाज अभियान के तहत पुलिस ने महिलाओं को उनके अधिकारों के बारे में दी जानकारी

राजस्थान पुलिस की ओर से चलाए जा रहे आवाज अभियान के तहत पुलिस थाना करड़ा में एक विशेष बैठक का आयोजन किया गया. इस अभियान की शुरुआत थानाधिकारी अवधेष सांन्दु की मौजूदगी में हुई. इस दौरान थानाधिकारी अवधेष सांन्दु ने बैठक में उपस्थित महिलाओं को उनके अधिकारों के बारे में जानकारी दी. उन्होंने कहा कि पुलिस हमेशा महिलाओं के अधिकारों की रक्षा और सुरक्षा के लिए तत्पर हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.