रानीवाड़ा (जालोर). रानीवाड़ा और सांचौर पुलिस ने अलग-अलग कार्रवाई करते हुए 196 कार्टून अवैध हरियाणा निर्मित शराब बरामद करते हुए एक आरोपी और एक वाहन को जब्त किया है. पुलिस के अनुसार जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार चलाए जा रहे अभियान के तहत रानीवाड़ा पुलिस थानाधिकारी पदमाराम के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा आजोदर सरहद में नाकाबंदी की गई.
इस दौरान पुलिस ने एक बोलेरो कैंपर को रुकवाकर तलाशी ली तो उसमें अवैध हरियाणा निर्मित शराब के 31 कार्टून मिले, जिस पर पुलिस ने आरोपी सुजान सोलंकी को गिरफ्तार किया. आरोपी ने पूछताछ के दौरान अवैध हरियाणा निर्मित शराब सरनाऊ निवासी सुरेश कुमार पुत्र हरिराम खिलेरी से लाना बताया. इसको लेकर सांचौर पुलिस थानाधिकारी प्रवीण कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने सरनाऊ पहुंचकर सुरेश कुमार खिलेरी के रहवासी ढाणी पर दबिश दी.
यह भी पढ़ें: 120 किलो पॉपी स्ट्रॉ और 10 kg अफीम जब्त, कोकिन-मेथमफेटामाइन का परिवहन करते नाइजीरियन युवक-युवती गिरफ्तार
इस पर सुरेश कुमार के रहवासी ढाणी पर स्थित निर्माणाधीन पक्के मकान में अवैध हरियाणा निर्मित शराब के 165 कार्टून मिले. वहीं आरोपी सुरेश कुमार को पुलिस की भनक लगते ही मौके से फरार हो गया. आरोपी सुरेश कुमार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू की गई.