ETV Bharat / state

जालोर: मेघावा गांव में एक साथ मिले 17 मृत कौए, प्रशासन ने लिए सैंपल - मृत कौओं के सैंपल

जालोर के मेघावा गांव में एक साथ 17 कौंए मृत मिलने के बाद सनसनी फैल गई. ग्रामीणों ने प्रशासन को इसकी सूचना दी, जिसके बाद प्रशासनिक टीम मौके पर पहुंची और मृत कौंओं में से 12 को दफनाया गया. वहीं, 5 को सैंपल के तौर पर लेकर भोपाल भेजा जाएगा.

Jalore News, जालोर में मृत कौवे
जालोर में मिले मृत कौवे
author img

By

Published : Feb 10, 2021, 10:47 AM IST

Updated : Feb 10, 2021, 11:39 AM IST

जालोर. जिले के चितलवाना पंचायत समिति क्षेत्र के मेघावा गांव की सरहद में एक साथ 17 कौवे मृत मिले. घटना की जानकारी के बाद पशुपालन और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और मृत 17 में से 12 कौओं के शवों को दफन किया, जबकि 5 मृत कौओं को सैंपल के तौर पर लेकर जांच के लिए भोपाल लैब भेजा जाएगा. एक साथ 17 कौए की मौत के बाद बर्ड फ्लू की आशंका के चलते गांव में दशहत का माहौल रहा.

पढ़ें: उर्स मेला 2021: निगम ने की दरगाह क्षेत्र में स्थित बाजारों से अस्थाई अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई

जानकारी के अनुसार जिले में कुछ दिन पहले अलग अलग गांवो में मृत कौए मिले थे. जिनके सैंपल लेकर जांच के लिए भोपाल लेब भेजा गया था, लेकिन जांच रिपोर्ट में बर्ड फ्लू नहीं मिला था. लेकिन, इस बार एक साथ 17 कौए मृत मिलने के बाद मेघावा गांव में बर्ड फ्लू की आशंका के कारण ग्रामीणों में भय व्याप्त है.

पढ़ें: अजमेर: चाय की दुकान पर दो पक्षों में झगड़ा, धारदार हथियार से 2 लोग घायल

आस-पास के क्षेत्र में मृत कौवे मिलने की आशंका

मेघावा गांव के ग्रामीणों ने बताया कि मंगलवार को एक जगह काफी संख्या में कौंए उड़ रहे थे. उसके बाद एक एक करने मरने का सिलसिला शुरू हुआ. शाम तक 17 कौंए मर गए थे, जबकि आस-पास के क्षेत्र व घनी झाड़ियों में भी मृत कौओं के मिलने का सिलसिला जारी है. ऐसे में अंदेशा है कि ये आंकड़ा और बढ़ सकता है.

जालोर. जिले के चितलवाना पंचायत समिति क्षेत्र के मेघावा गांव की सरहद में एक साथ 17 कौवे मृत मिले. घटना की जानकारी के बाद पशुपालन और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और मृत 17 में से 12 कौओं के शवों को दफन किया, जबकि 5 मृत कौओं को सैंपल के तौर पर लेकर जांच के लिए भोपाल लैब भेजा जाएगा. एक साथ 17 कौए की मौत के बाद बर्ड फ्लू की आशंका के चलते गांव में दशहत का माहौल रहा.

पढ़ें: उर्स मेला 2021: निगम ने की दरगाह क्षेत्र में स्थित बाजारों से अस्थाई अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई

जानकारी के अनुसार जिले में कुछ दिन पहले अलग अलग गांवो में मृत कौए मिले थे. जिनके सैंपल लेकर जांच के लिए भोपाल लेब भेजा गया था, लेकिन जांच रिपोर्ट में बर्ड फ्लू नहीं मिला था. लेकिन, इस बार एक साथ 17 कौए मृत मिलने के बाद मेघावा गांव में बर्ड फ्लू की आशंका के कारण ग्रामीणों में भय व्याप्त है.

पढ़ें: अजमेर: चाय की दुकान पर दो पक्षों में झगड़ा, धारदार हथियार से 2 लोग घायल

आस-पास के क्षेत्र में मृत कौवे मिलने की आशंका

मेघावा गांव के ग्रामीणों ने बताया कि मंगलवार को एक जगह काफी संख्या में कौंए उड़ रहे थे. उसके बाद एक एक करने मरने का सिलसिला शुरू हुआ. शाम तक 17 कौंए मर गए थे, जबकि आस-पास के क्षेत्र व घनी झाड़ियों में भी मृत कौओं के मिलने का सिलसिला जारी है. ऐसे में अंदेशा है कि ये आंकड़ा और बढ़ सकता है.

Last Updated : Feb 10, 2021, 11:39 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.