जालोर. जिले के भीनमाल क्षेत्र के भागलभीम में फूड पॉइजनिंग से एक ही परिवार के 14 लोगों के बीमार होने का मामला सामने आया है. फूड पॉइजनिंग से लोगों की हालत बिगड़ती देख उन्हें राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
पढ़ें- फिर निकला गुर्जर आरक्षण का 'जिन्न', बैंसला बोले- मुगालते में ना रहें गुर्जर विधायक भी
जानकारी के अनुसार जन्माष्टमी को भारदड़ा में रहने वाले रिश्तेदारों के घर से खाना आया था. जिसे खाने के बाद एक ही परिवार के 14 लोगों की तबियत खराब होने लगी. जिनमें से 12 बच्चे, एक पुरुष और एक महिला शामिल है. हालत बिगड़ती देख उन्हें इलाज के लिए जिले के राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हालांकि इलाज के बाद सभी की स्थिति में सुधार है.