रानीवाड़ा (जालोर). जसवंतपुरा पुलिस ने गश्त के दौरान पहाड़पुरा सरहद में कार्रवाई करते हुए बोलेरो गाड़ी में भरी 102 कार्टुन अवैध देशी शराब बरामद की है. वहीं रात्रि में अंधेरे का फायदा उठाकर आरोपी भाग गए.
जिला पुलिस अधीक्षक श्यामसिंह के निर्देशानुसार जिले में लोकल और स्पेशल एक्ट की कार्रवाई के दौरान अवैध शराब और मादक पदार्थों की धरपकड़ हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत सांचौर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दशरथसिंह, रानीवाड़ा वृताधिकारी रतनलाल मेघवाल और प्रोबेशनर आरपीएस अनु विश्नोई के सुपरविजन जसवन्तपुरा थानाधिकारी मनीष सोनी मय जाब्ता की ओर से गश्त के दौरान पहाड़पुरा सरहद कार्रवाई करते हुए एक बोलेरो नम्बर आरजे 24 यूए 0410 में भरे अवैध देशी शराब के 102 कार्टुन बरामद कर बोलेरो जब्त की गई. आरोपी रात्रि में अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गए, जिनकी तलाश की गई मगर दस्तयाब नहीं हो पाये.
पढ़ेंः 200 स्थाई-अस्थाई अतिक्रमण पर जेडीए-निगम की संयुक्त कार्रवाई, मैरिज गार्डन और अवैध डेयरियों पर कार्रवाई का दौर जारी
पुलिस की ओर से मामला आबकारी अधिनियम के तहत धारा 19/54, 54ए में दर्ज कर अनुसंधान जारी है. पुलिस की ओर से आरोपी की तलाश सरगर्मी से की जा रही है. उक्त कार्रवाई में थानाधिकारी मनीष सोनी की टीम में एएसआई भगवानाराम, हेडकांस्टेबल लालाराम, कांस्टेबल प्रकाश कुमार, हरिकिशनसिंह और अशोक कुमार शामिल रहे.