ETV Bharat / state

भीमनाल: म्हारो गांव हरियालो कूका-मेडा अभियान के तहक लगाए जाएंगे 1 हजार पौधे, बढे़गी हरियाली - Kuka-Meda Village

मेडा गांव में 'मेरा गांव मेरा दायित्व' के तहत 1000 पौधे लगाने का संकल्प लिया गया. इसके अंतर्गत बड़ी संख्या में युवाओंं ने गांव में अधिक से अधिक पौधे लगाने की शपथ ली. इस दौरान नीम, गुलमोहर, शीशम, ऊर्ज, करजी जैसे छायादार और अन्य फूलदार पौधे लगाए गए.

Breaking News
author img

By

Published : Jul 21, 2020, 8:17 PM IST

भीनमाल (जालोर). श्रावण मास की हरियाली अमावस्या को कूकावास गांव में उपखंड अधिकारी मृदुला शेखावत बागोडा़ ने "मेरा गांव मेरा दायित्व" के तहत गांव कूका-मेडा में रमेश पुरोहित, पंचायत समिति सदस्य भीनमाल एवं सहायक आयुक्त जीएसटी ओमप्रकाश विश्नोई के संयुक्त प्रयास से गांव के भामाशाहों ने एक हजार पौधों को लगाने का संकल्प लिया है.

पौधरोपण कार्यक्रम 'म्हारो गांव हरियालो कूका-मेडा अभियान' का श्री दूदेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण में पीपल वड़ सहित नीम, गुलमोहर, शीशम, ऊर्ज, करजी जैसे छायादार और अन्य फूलदार पौधे लगाकर शुभारंभ किया गया. कार्यक्रम में उपखंड अधिकारी मृदुला शेखावत का ग्रामीण महिलाओं ने राजस्थानी चुदड़ी ओढ़ाकर स्वागत किया.

पढ़ें- 35 साल बाद आए फैसले पर कृष्णेंद्र कौर बोलीं, 'आज का फैसला बहुत अच्छा, राजा मानसिंह व हरि सिंह को मिला न्याय'

इस मौके पर उपखंड अधिकारी शेखावत ने कहा कि कूका गांव के शिक्षकों का कोरोना के प्रति लोगों में जागरूकता लाने के लिए किए गए अथक प्रयास सराहनीय हैं. ऐसे प्रयासों से हरियाली बढ़ेगी और वातावरण शुद्ध होगा. गांव के कोरोना प्रभारी रहे शिक्षक राजूराम पालड़िया को उनकी ईमानदारी के लिए सम्मानित किया गया. गांव के युवाओं की ओर से चलाए जा रहे हरियाली बढ़ाने के 'म्हारो हरियालो गांव अभियान' का भीलवाड़ा के पीपलांत्री माॅडल की तरह आगे बढ़ने के लिए शुभकामनाएं दीं.

गांव के लोगों की इस सकारात्मक पहल से अन्य गांव के युवा भी अवश्य प्रेरित होंगे. सभा को पं सदस्य रमेश पुरोहित ने भी संबोधित किया. सहायक आयुक्त ओमप्रकाश विश्नोई ने युवाओं और भामाशाहों को अपने गांव के प्रति दायित्व एवं कर्तव्य पालन के लिए आगे आने को कहा.

भीनमाल (जालोर). श्रावण मास की हरियाली अमावस्या को कूकावास गांव में उपखंड अधिकारी मृदुला शेखावत बागोडा़ ने "मेरा गांव मेरा दायित्व" के तहत गांव कूका-मेडा में रमेश पुरोहित, पंचायत समिति सदस्य भीनमाल एवं सहायक आयुक्त जीएसटी ओमप्रकाश विश्नोई के संयुक्त प्रयास से गांव के भामाशाहों ने एक हजार पौधों को लगाने का संकल्प लिया है.

पौधरोपण कार्यक्रम 'म्हारो गांव हरियालो कूका-मेडा अभियान' का श्री दूदेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण में पीपल वड़ सहित नीम, गुलमोहर, शीशम, ऊर्ज, करजी जैसे छायादार और अन्य फूलदार पौधे लगाकर शुभारंभ किया गया. कार्यक्रम में उपखंड अधिकारी मृदुला शेखावत का ग्रामीण महिलाओं ने राजस्थानी चुदड़ी ओढ़ाकर स्वागत किया.

पढ़ें- 35 साल बाद आए फैसले पर कृष्णेंद्र कौर बोलीं, 'आज का फैसला बहुत अच्छा, राजा मानसिंह व हरि सिंह को मिला न्याय'

इस मौके पर उपखंड अधिकारी शेखावत ने कहा कि कूका गांव के शिक्षकों का कोरोना के प्रति लोगों में जागरूकता लाने के लिए किए गए अथक प्रयास सराहनीय हैं. ऐसे प्रयासों से हरियाली बढ़ेगी और वातावरण शुद्ध होगा. गांव के कोरोना प्रभारी रहे शिक्षक राजूराम पालड़िया को उनकी ईमानदारी के लिए सम्मानित किया गया. गांव के युवाओं की ओर से चलाए जा रहे हरियाली बढ़ाने के 'म्हारो हरियालो गांव अभियान' का भीलवाड़ा के पीपलांत्री माॅडल की तरह आगे बढ़ने के लिए शुभकामनाएं दीं.

गांव के लोगों की इस सकारात्मक पहल से अन्य गांव के युवा भी अवश्य प्रेरित होंगे. सभा को पं सदस्य रमेश पुरोहित ने भी संबोधित किया. सहायक आयुक्त ओमप्रकाश विश्नोई ने युवाओं और भामाशाहों को अपने गांव के प्रति दायित्व एवं कर्तव्य पालन के लिए आगे आने को कहा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.