ETV Bharat / state

जालोरः मनरेगा योजना के तहत 1 करोड़ 42 लाख के कार्यों को मिली मंजूरी, बेरोजगारों को बड़े स्तर पर मिलेगा काम - राजस्थान न्यूज

जालोर में मनरेगा योजना के तहत प्रवासी युवाओं को रोजगार उपलब्ध करवाने के लिए बड़े स्तर पर कार्यों की स्वीकृति की जा रही है. यहां मनरेगा योजना के तहत करीबन डेढ़ लाख से ज्यादा लोगों को रोजगार दिया जा रहा है. बुधवार को भी जिले में मनरेगा योजना के तहत 1 करोड़ 42 लाख रुपए के कार्य स्वीकृत किए गए हैं.

Jalore News, Rajasthan News
जालोर में 1 करोड़ 42 लाख के कार्यों को मिली मंजूरी
author img

By

Published : Jun 17, 2020, 8:28 PM IST

जालोर. कोरोना के रोकथाम के लिए लागू किए गए लॉकडाउन में लाखों लोगों का रोजगार छीन गया था. वहीं जिले में भी ऐसे लाखों युवा थे जो, दूसरे क्षेत्रों में काम कर रहे थे. लेकिन लॉकडाउन लगने के बाद उन्हें अपने प्रदेश वापस आना पड़ा. ऐसे में गांवों में लोगों को रोजगार देने के लिए मनरेगा योजना के तहत बड़े स्तर पर कार्य स्वीकृत किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में बुधवार को भी जिला परिषद की ओर से गांवों में लोगों को रोजगार देने के लिए एक करोड़ 42 लाख के कार्यों को मंजूरी दी गई है.

Jalore News, Rajasthan News
जालोर में 1 करोड़ 42 लाख के कार्यों को मिली मंजूरी

जिला परिषद के सीईओ अशोक कुमार सुथार ने बताया कि, लॉकडाउन में जिले में करीब 3 लाख से ज्यादा प्रवासी आए हैं. ऐसे में ज्यादा से ज्यादा प्रवासियों को मनरेगा योजना में रोजगार देने के लिए कार्यों को मंजूरी दी जा रही है. इसी क्रम में रानीवाड़ा पंचायत समिति के 6 गांवों में चारागाह विकास कार्यों के लिए 72.14 लाख रुपए स्वीकृत किए गए हैं. जिसके तहत ग्राम वणधर के लिए 13.76 लाख रुपए, वरेठा के लिए 14.70 लाख रुपए, सांवलावास के लिए 14.89 लाख रुपए, पाल ग्राम के लिए 7.44 लाख रुपए, कैर के लिए 12.45 लाख रुपए और भाटीप गांव के चारागाह विकास के लिए 8.90 लाख रुपए स्वीकृत किए गए हैं. इसी प्रकार पंचायत समिति भीनमाल के 25 काश्तकारों को उनके खेत में भूमि सुधार और टांका निर्माण कार्यों के लिए 50 लाख रुपए स्वीकृत किए हैं.

पढ़ेंः परिवहन मंत्री ने पुलिस को लगाई लताड़, कहा- किसी भी अधिकारी को मनमानी और तानाशाही का अधिकार नहीं

वहीं, पंचायत समिति चितलवाना में 22 खेल मैदानों को विकसित करने के लिए 20.59 लाख रुपए स्वीकृत किए गए हैं. इसके अंतर्गत रा.उ.प्रा. विद्यालय ग्राम आरवा फांटा जानीपुरा के लिए 85 हजार रुपए, कलजी की बेरी के लिए 46 हजार रुपए, कुराडो की ढाणी आरवा के लिए 84 हजार रुपए, भीमगुडा भाटा के लिए 41 हजार रुपए, सियागो की ढाणी के लिए 1 लाख 1 हजार रुपए, रा.संस्कृत प्रा. विद्यालय सियागो की ढाणी आरवा के लिए 78 हजार रुपए, जाखड़ों की ढाणी के लिए 1 लाख 90 हजार रुपए, मीठडी रणोदर के लिए 60 हजार रुपए, निम्बड़ा की ढाणी के लिए 21 हजार रुपए, चारणीम के लिए 4 लाख 18 हजार रुपए, हेमा की ढाणी हाडेचा के लिए 1 लाख 70 हजार रुपए, हाड़ेचा के लिए 46 हजार रुपए, आमली के लिए 49 हजार रुपए, रा.प्रा.वि. शिवगढ़ के लिए 33 हजार रुपए, सिलोसन के लिए 1.28 लाख रुपए, रा.उ.मा.वि. जानवी के लिए 42 हजार रुपए, गलिफा के लिए 37 हजार रुपए, सुजाननगर के लिए 37 हजार रुपए, रा.प्रा.वि. पादरडी के लिए 12 हजार रुपए, रा.प्रा. संस्कृत विद्यालय पादरडी के लिए 1 लाख 35 हजार रुपए, झोठड़ा के रा.प्रा.वि. खिलेरी गोदारों की ढाणी के लिए 29 हजार रुपए और रा.उ.मा.विद्या. सूंथरी में खेल मैदान विकास कार्यों के लिए 1 लाख 90 हजार रुपए स्वीकृत किए गए हैं.

जालोर. कोरोना के रोकथाम के लिए लागू किए गए लॉकडाउन में लाखों लोगों का रोजगार छीन गया था. वहीं जिले में भी ऐसे लाखों युवा थे जो, दूसरे क्षेत्रों में काम कर रहे थे. लेकिन लॉकडाउन लगने के बाद उन्हें अपने प्रदेश वापस आना पड़ा. ऐसे में गांवों में लोगों को रोजगार देने के लिए मनरेगा योजना के तहत बड़े स्तर पर कार्य स्वीकृत किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में बुधवार को भी जिला परिषद की ओर से गांवों में लोगों को रोजगार देने के लिए एक करोड़ 42 लाख के कार्यों को मंजूरी दी गई है.

Jalore News, Rajasthan News
जालोर में 1 करोड़ 42 लाख के कार्यों को मिली मंजूरी

जिला परिषद के सीईओ अशोक कुमार सुथार ने बताया कि, लॉकडाउन में जिले में करीब 3 लाख से ज्यादा प्रवासी आए हैं. ऐसे में ज्यादा से ज्यादा प्रवासियों को मनरेगा योजना में रोजगार देने के लिए कार्यों को मंजूरी दी जा रही है. इसी क्रम में रानीवाड़ा पंचायत समिति के 6 गांवों में चारागाह विकास कार्यों के लिए 72.14 लाख रुपए स्वीकृत किए गए हैं. जिसके तहत ग्राम वणधर के लिए 13.76 लाख रुपए, वरेठा के लिए 14.70 लाख रुपए, सांवलावास के लिए 14.89 लाख रुपए, पाल ग्राम के लिए 7.44 लाख रुपए, कैर के लिए 12.45 लाख रुपए और भाटीप गांव के चारागाह विकास के लिए 8.90 लाख रुपए स्वीकृत किए गए हैं. इसी प्रकार पंचायत समिति भीनमाल के 25 काश्तकारों को उनके खेत में भूमि सुधार और टांका निर्माण कार्यों के लिए 50 लाख रुपए स्वीकृत किए हैं.

पढ़ेंः परिवहन मंत्री ने पुलिस को लगाई लताड़, कहा- किसी भी अधिकारी को मनमानी और तानाशाही का अधिकार नहीं

वहीं, पंचायत समिति चितलवाना में 22 खेल मैदानों को विकसित करने के लिए 20.59 लाख रुपए स्वीकृत किए गए हैं. इसके अंतर्गत रा.उ.प्रा. विद्यालय ग्राम आरवा फांटा जानीपुरा के लिए 85 हजार रुपए, कलजी की बेरी के लिए 46 हजार रुपए, कुराडो की ढाणी आरवा के लिए 84 हजार रुपए, भीमगुडा भाटा के लिए 41 हजार रुपए, सियागो की ढाणी के लिए 1 लाख 1 हजार रुपए, रा.संस्कृत प्रा. विद्यालय सियागो की ढाणी आरवा के लिए 78 हजार रुपए, जाखड़ों की ढाणी के लिए 1 लाख 90 हजार रुपए, मीठडी रणोदर के लिए 60 हजार रुपए, निम्बड़ा की ढाणी के लिए 21 हजार रुपए, चारणीम के लिए 4 लाख 18 हजार रुपए, हेमा की ढाणी हाडेचा के लिए 1 लाख 70 हजार रुपए, हाड़ेचा के लिए 46 हजार रुपए, आमली के लिए 49 हजार रुपए, रा.प्रा.वि. शिवगढ़ के लिए 33 हजार रुपए, सिलोसन के लिए 1.28 लाख रुपए, रा.उ.मा.वि. जानवी के लिए 42 हजार रुपए, गलिफा के लिए 37 हजार रुपए, सुजाननगर के लिए 37 हजार रुपए, रा.प्रा.वि. पादरडी के लिए 12 हजार रुपए, रा.प्रा. संस्कृत विद्यालय पादरडी के लिए 1 लाख 35 हजार रुपए, झोठड़ा के रा.प्रा.वि. खिलेरी गोदारों की ढाणी के लिए 29 हजार रुपए और रा.उ.मा.विद्या. सूंथरी में खेल मैदान विकास कार्यों के लिए 1 लाख 90 हजार रुपए स्वीकृत किए गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.