जैसलमेर. ईटीवी भारत की खबर का असर हुआ है. ईटीवी भारत ने हाल ही में स्वर्णनगरी जैसलमेर के विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थल गड़ीसर सरोवर की जर्जर हो रही इमारतों को गंभीरता से लेते हुए 'उपेक्षा का दंश झेल रहा ऐतिहासिक गड़ीसर सरोवर..' खबर प्रसारित की थी, जिसके बाद जिला कलेक्टर आशीष मोदी ने हाल ही में अपने शहर भ्रमण के दौरान गड़ीसर झील पर प्रशासनिक अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों के साथ इस मुद्दे पर चर्चा की और निर्णय लिया कि जल्द ही इसके संरक्षण का कार्य शुरू किया जाएगा.
जिला कलेक्टर आशीष मोदी ने बताया कि उन्होंने जब गड़ीसर सरोवर का दौरा किया तो इस दौरान उन्होंने जनप्रतिनिधियों, नगर परिषद के अधिकारियों से जल्द ही गड़ीसर सरोवर के मरम्मत और रखरखाव संबंधित चर्चा की. इसके बाद निर्णय लिया कि भारतीय पुरातत्व विभाग के साथ एक संयुक्त टीम बनाकर आगामी दिनों में इसके लिए रणनीति बनाई जाएगी.
पढ़ें- उपेक्षा का दंश झेल रहा ऐतिहासिक गड़ीसर सरोवर...जर्जर हो रही कंगूरें
गौरतलब है कि गड़ीसर सरोवर जैसलमेर का एक विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थल है, जहां हर वर्ष लाखों की संख्या में देशी-विदेशी सैलानी आते हैं और रेगिस्तान के बीच इस सरोवर को देख आश्चर्य चकित होते हैं. पर्यटक यहां नौकायान का भी लुत्फ उठाते हैं. फिलहाल कोरोना के चलते यहां पर्यटन बिल्कुल ठप है, लेकिन इस दौरान इन ऐतिहासिक पर्यटन स्थलों का रखरखाव व संरक्षण यदि किया जाता है तो आगामी सीजन में इसका लाभ यहां के पर्यटन व्यवसाय को जरूर मिलेगा.
ऐसे में ईटीवी भारत की ऐतिहासिक इमारतों के संरक्षण की मुहिम का असर एक बार फिर देखने को मिला है, जिसके बाद जिम्मेदारों ने इस पर जल्द कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है.