जैसलमेर. ऊर्जा उत्पादन के क्षेत्र में जैसलमेर की विशेष पहचान है. पवन और सौर उर्जा संयंत्रों द्वारा लाखों यूनिट बिजली का उत्पादन होता है. पवन ऊर्जा कंपनियां आने से जिले में विकास गति आई है, लेकिन इस विकास गति के बीच पवन ऊर्जा कम्पनियों के अधिकारी सुरक्षा के कोई भी पुख्ता इंतजाम करते दिखाई नहीं दे रहे हैं. इसी के चलते जैसलमेर शहर से 5 किलोमीटर दूर बड़ाबाग साइट पर लगा कम्पनी का एक पवन ऊर्जा संयंत्र ओवर स्पीड होकर धराशायी हो गया.
पवन ऊर्जा संयंत्र नष्ट होने से करोड़ों रुपए के नुकसान का अंदाजा लगाया जा रहा है. जानकारी के अनुसार रविवार देर रात तेज हवा के चलते बड़ाबाग साइट पर लगी एक मशीन ओवर स्पीड हो गई और कुछ देर तेज गति से चलने के बाद पूरा संयंत्र टूटकर नीचे गिर गया. गनीमत रही कि संयंत्र के आसपास कोई आदमी नहीं था. जिसकी वजह से बड़ा हादसा टल गया. पूरे मामले में कम्पनी की लापरवाही सामने आने के बाद अधिकारी मीडिया के सामने आने से बच रहे हैं.
पढ़ें: बड़ा हादसाः बस और टवेरा गाड़ी के बीच जोरदार टक्कर, 4 की मौके पर मौत
लगभग चार करोड़ रुपए के संयंत्र के पंखे और हब गिरने से कम्पनी को भी भारी नुकसान पहुंचा है. पवन उर्जा संयंत्र के तीनों पंखे नीचे गिरकर चकनाचूर हो गए. वहीं हब समेत अन्य उपयोगी सामान को भी भारी नुकसान हुआ है. जानकारों के अनुसार कम्पनी द्वारा समय पर मेंटीनेंस नहीं होने के कारण भी ऐसे हादसे घटित हो सकते हैं. गौरतलब है कि पूर्व में भी इस प्रकार की घटनाएं घटित हो चुकी हैं बावजूद उसके पवन उर्जा कम्पनी के अधिकारियों की लापरवाही जारी है.