जैसलमेर. उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू (Vice President Venkaiah Naidu) के दो दिवसीय जैसलमेर दौरे का सोमवार को दूसरा दिन है. दूसरे दिन की शुरुआत उन्होंने सेना के वीर शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित कर की. उपराष्ट्रपति सर्किट हाउस से जैसलमेर-जोधपुर रोड स्थित मिलिट्री स्टेशन में बनाए गए वॉर म्यूजियम पहुंचे, जहां वॉर म्यूजियम पहुंचने पर बैटल एक्स डिवीजन के जीओसी मेजर जनरल अजीत सिंह गहलोत ने उनकी अगवानी की.
उपराष्ट्रपति ने वहां पर श्रद्धांजलि स्थल पर वीर शहीदों को पुष्प चक्र अर्पित किए. इसके बाद उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने पत्नी उषा नायडू, राज्यपाल कलराज मिश्र, केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी, कैबिनेट मंत्री बी.डी. कल्ला, जीओसी मेजर जनरल अजीत सिंह सहित अन्य सैन्य अधिकारियों के साथ वॉर म्यूजियम का अवलोकन किया. इस दौरान उपराष्ट्रपति विजिटर रजिस्टर में अपना संदेश लिखा. इसके बाद उपराष्ट्रपति BSF की 191वीं बटालियन हेड क्वाटर पहुंचे, जहां बीएसएफ आईजी पंकज घूमर ने BSF की कैप पहनाकर उनका स्वागत किया.
यह भी पढ़ें. उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने भारत-पाक सीमा पर स्थित तनोट माता मंदिर में किए दर्शन
जिसके बाद उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू सैनिक सम्मेलन को संबोधित कर रहे हैं. उन्होंने देश की सीमाओं की सुरक्षा में तैनात बीएसएफ के जवानों और अधिकारियों को सम्बोधित कर उनकी हौसला आफजाई की. उपराष्ट्रपति ने कहा कि बीएसएफ देश की सीमाओं की सुरक्षा में मुस्तैद है. देश के जवानों के कारण ही भारत सुरक्षित है.
उपराष्ट्रपति ने संबोधन के बाद जवानों के साथ चाय-नाश्ता करेंगे और फिर वे सर्किट हाउस पहुंचेंगे. सर्किट हाउस में दोपहर का भोजन करने के बाद उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू दोपहर 3 बजे वायुसेना के विशेष विमान से जोधपुर के लिए रवाना होंगे.