जैसलमेर. जिले के शहीद नायक राजेंद्र सिंह को श्रद्धांजलि देने केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत रविवार को उनके पैतृक गांव मोहनगढ़ पहुंचे. मंत्री ने शहीद की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. फिर मंत्री ने शहीद के परिजनों को ढांढ़स बंधाया. मंत्री ने कहा कि हमें गर्व है कि मारवाड़ में शहीद राजेंद्र सिंह जैसे वीर पैदा हुए हैं. जिन्होंने देश के लिए अपने प्राण न्यौछावर कर दिए.
यह भी पढ़ें- जैसलमेर से 80 चिकित्साकर्मियों का ट्रांसफर...बेपटरी हुआ स्वास्थ्य विभाग
गौरतलब है कि 29 सितंबर को जम्मू कश्मीर के रामबन में हुई आतंकी मुठभेड़ में जैसलमेर के वीर सपूत शहीद नायक राजेंद्र सिंह आतंकियों से लोहा लेते हुए शहीद हो गए थे. इसके बाद केंद्रीय मंत्री मोहनगढ़ से जोधपुर लोकसभा क्षेत्र में पद यात्रा के लिए रवाना हुए.