जैसलमेर. इंदिरा गांधी नहर में पानी पीने के दौरान पैर फिसलने से दो बच्चियों की डूबने से मौत हो गई. जिनकी उम्र 10 से 12 साल बताई जा रही है.
जानकारी के अनुसार मोहनगढ़ क्षेत्र में इंदिरा गांधी नहर के पास बुआ-भतीजी दोनों बकरियां चराने के लिए गई थी और दोपहर की तेज गर्मी के दौरान आसमा पुत्री रमजान खान 12 साल और फातमा पुत्री राणेखान 10 साल को प्यास लगी तो आसमा (बुआ) पानी पीने के लिए नहर में गई. उसी दौरान उसका पैर फिसला और वो नहर में गिर गई. पास में खड़ी फातमा (भतीजी) ने बुआ को बचाने के लिए नहर में कूद गई.
नहर में पानी ज्यादा होने के कारण दोनों की नहर में डूबने से मौत हो गई. घटना की सूचना पुलिस को दी गई. जिस पर SI अशोक विश्नोई टीम के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और गोताखोरों की मदद से दोनों बच्चियों को ढूंढने का काम शुरू कर दिया. जिसमे से एक बच्ची के शव को निकाल दिया गया है.
नहर में डूबने से दो बच्चियों की मौत की जानकारी मिलते ही जैसलमेर से आपदा टीम को रवाना किया गया और टीम की ओर से बच्चियों को ढूंढने का लगातार प्रयास किया गया, लेकिन आपदा प्रबंधन टीम के पास संसाधनों की कमी को लेकर परिजनों और ग्रामीणों में आक्रोश देखने को मिला.
ग्रामीणों का कहना है कि नहर में आए दिन ऐसे कई हादसे होते रहते है, लेकिन उनको ढूंढने में कई घंटों का समय लग जाता है. ऐसे में आपदा प्रबंधन टीम के पास ऑक्सीजन सहित अन्य आवश्यक संसाधन उपलब्ध होने चाहिए.