पोकरण (जैसलमेर). जिले में पोकरण पोपाड़िया सड़क मार्ग पर स्थित एक रहवासी मकान में दिनदहाड़े चोरों ने धावा बोलकर सोने, चांदी के आभूषण और नकदी पार कर फरार हो गए. जानकारी के अनुसार पोपाडिया सड़क मार्ग पर गोपी लाल मेघवाल का मकान स्थित है.
जहां पर वह किसी कार्य को लेकर सोमवार दोपहर 2 बजे घर से बाहर निकले थे. वहीं पूरा परिवार घर से बाहर था. उसी का मौका पाकर चोरों ने मकान पर धावा बोला और मकान की बाहरी दीवार को फांदकर मकान के अंदर घुस गए.
इसके बाद अंदर अलमारी में रखे लाखों रुपए के सोने, चांदी के आभूषण और नकदी पार कर फरार हो गए. वहीं, देर रात जब मकान मालिक घर पर पहुंचे तो घर के बाहर का ताला लगा हुआ था. इसके बाद अंदर जाकर देखा तो सारा सामान बिखरा पड़ा था.
साथ ही घर की अलमारी खुली हुई थी और उसमें रखा सामान गायब था. जिसपर मकान मालिक गोपी लाल मेघवाल ने पोकरण थाना पुलिस को सूचना दी. सूचना के बाद पोकरण थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मौका मुआयना किया. साथ ही पुलिस ने मामला दर्ज कर चोरों की सरगर्मी से तलाश शुरू कर दी है.
दौसा: सूने मकान को चोरों ने बनाया निशाना, 80 हजार की नकदी सहित 5 लाख की ज्वेलरी लेकर फरार
प्रदेश में बड़ा शावा होने के कारण सोमवार को बंपर शादियां आयोजित हुईं. ऐसे में लोग दिनभर अपने घरों को सुना छोड़कर शादियों की भागा दौड़ी में व्यस्त रहे, जिसका फायदा उठाकर चोरों ने कई सूने मकानों को निशाना बनाया. जिला मुख्यालय पर भी चोरों ने सूने मकानों को देखते हुए कई मकानों में चोरी की वारदातों को अंजाम दिया.