जैसलमेर. राजस्थान के जैसलमेर रियासत के पूर्व महारावल बृजराज सिंह का निधन सोमवार को दिल्ली से सटे गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में हो गया था. मंगलवार को जैसलमेर के शाही श्मशान स्थल में उनका राजपरिवार की परम्पराओं के अनुसार अंतिम संस्कार किया गया था. महारावल के अंतिम दर्शनों के लिए जनसैलाब उमड़ा था. इसके साथ ही पूर्व महारावल के निधन के बाद देश व प्रदेश की कई बड़ी हस्तियों ने संवेदना व्यक्त की थी.
-
@BBhuttoZardari @BakhtawarBZ @AAliZardari We announce the demise of HH Maharajadhiraj Maharawal Brijraj Singh Maharawal of Jaisalmer (born 13th November 1968, succeeded to the gaddi on 13th March 1982).
— Mujeeb Bhutto (@mujeebbhutto2) December 30, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
He was descendant of Lord Krishna & head of Bhatti Bhutto Rajputs pic.twitter.com/SqSITD8H59
">@BBhuttoZardari @BakhtawarBZ @AAliZardari We announce the demise of HH Maharajadhiraj Maharawal Brijraj Singh Maharawal of Jaisalmer (born 13th November 1968, succeeded to the gaddi on 13th March 1982).
— Mujeeb Bhutto (@mujeebbhutto2) December 30, 2020
He was descendant of Lord Krishna & head of Bhatti Bhutto Rajputs pic.twitter.com/SqSITD8H59@BBhuttoZardari @BakhtawarBZ @AAliZardari We announce the demise of HH Maharajadhiraj Maharawal Brijraj Singh Maharawal of Jaisalmer (born 13th November 1968, succeeded to the gaddi on 13th March 1982).
— Mujeeb Bhutto (@mujeebbhutto2) December 30, 2020
He was descendant of Lord Krishna & head of Bhatti Bhutto Rajputs pic.twitter.com/SqSITD8H59
इसी कड़ी में पाकिस्तान के भुट्टो परिवार ने भी जैसलमेर रियासत के पूर्व महारावल बृजराज सिंह के निधन पर ट्वीट कर शोक जताया है. मुजीब भुट्टो ने बुधवार को अपने ट्विटर अकाउंट पर एक ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने कहा कि पूर्व महारावल बृजराज सिंह भाटी कृष्ण वंशज थे और वे भाटी-भुट्टो परिवार के मुखिया थे. वहीं, जैसलमेर के पूर्व महारावल के निधन पर पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने भी शोक व्यक्त किया है.
गौरतलब है कि स्व. बृजराज सिंह जैसलमेर रियासत के 42वें महारावल थे. उनके निधन पर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी, सांसद दीया कुमारी, विधानसभा प्रतिपक्ष नेता राजेंन्द्र सिंह राठौड़, प्रतापसिंह खाचरियावास, कैबिनेट मंत्री सालेह मोहम्मद, मानवेंद्र सिंह जसोल, जोधपुर महाराजा गज सिंह, जैसलमेर विधायक रूपाराम धनदेव सहित कई लोगों ने शोक संवेदना प्रकट की थी.