ETV Bharat / state

चुनावी ड्यूटी में लापरवाही, IPS किशनसहाय मीणा सस्पेंड - राज्य निर्वाचन आयोग

झारखंड में चुनावी ड्यूटी से बिना आयोग की अनुमति के वापस आने पर लापरवाही मानते हुए IPS किशन सहाय मीणा को सस्पेंड कर दिया गया.

IPS किशनसहाय मीणा सस्पेंड
IPS किशनसहाय मीणा सस्पेंड (फोटो ईटीवी भारत जयपुर)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 13, 2024, 12:40 PM IST

जयपुर. राज्य निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन और आदेश नहीं करने पर राजस्थान कैडर के आईपीएस किशन सहाय मीना पर गाज गिर गई है. 2004 बैच के IPS किशन सहाय मीणा को चुनाव आयोग ने निलंबित कर दिया है. मीणा को झारखंड में चुनाव ड्यूटी छोड़कर वापस आने पर चुनाव ड्यूटी में लापरवाही मानते हुये तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है. माना जा रहा है कि मीणा को चुनाव ड्यूटी में लापरवाही के कारण चार्ज शीट भी मिल सकती है.

बीमारी के कारण मांगी थी अनुमति : दरअसल IPS किशनसहाय मीणा की झारखंड चुनाव में ड्यूटी लगी हुई थी, इस दौरान मीणा ने बीमारी के चलते निर्वाचन आयोग से चुनावी कार्य से छुट्टी मांगी थी, लेकिन आयोग ने मंजूरी नहीं दी थी. आयोग की मंजूरी नही मिलने के बावजूद भी मीणा बिना सूचना ड्यूटी छोड़कर आ गए थे जिसके चलते तत्काल प्रभाव से किया निलंबित किया गया है. बता दें कि किशन सहाया मीणा सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहते है. अपनी पोस्टों को लेकर सुर्खियों में रहते रहे है. हाल ही में किशन सहाय मीणा का एक पोस्ट काफी चर्चा में रहा था, उन्होंने फेसबुक पेज पर पोस्ट शेयर करते हुए ईश्वर, भगवान, गॉड, वाहे गुरु या अल्लाह को मनगढ़ंत बताया था.

पढ़ें: कांग्रेस प्रत्याशी पर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास! डॉ. रतन चौधरी ने भाजपा के कार्यकर्ताओं पर लगाया आरोप

उन्होंने कहा था- भगवान या अल्लाह होते तो वो भारतीय को गुलाम नहीं बनने देते. धार्मिक अंधविश्वासों जैसे भगवान, अल्लाह, गॉड, वाहे गुरु, फरिश्ते, देवी-देवता, स्वर्ग-नरक, जन्नत-जहन्नुम, जिन्न, भूत-प्रेत, डाकण आदि का सिर्फ एक प्रकार से नहीं बल्कि बहुत प्रकार से खंडन किया जा सकता है क्योंकि ये हैं ही नहीं, सिर्फ कल्पना मात्र और मनगढ़ंत हैं. उन्होंने कहा था कि दुनिया में जो कुछ भी है, वो विज्ञान की देन है, भगवान की नहीं. उन्होंने ये भी कहा था कि उन्होंने गीता से लेकर कुरान और बाइबिल भी पढ़ी है और उन्हें बस एक ही बात समझ आई कि विज्ञान के रास्ते पर चलकर ही इंसान तरक्की कर सकता है. किशन सहाय मीणा बीजेपी नेता किरोड़ी लाल मीणा के काफी करीबी माने जाते है. जब किरोड़ी लाल मीणा ने अपनी नई पार्टी बनाई थी, उस दौरान किशन सहाय के वीआरएस लेकर चुनाव लड़ने की चर्चा जोरों पर थी, जिसे किशन सहाय ने इसे महज अफवाह बताया था.

जयपुर. राज्य निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन और आदेश नहीं करने पर राजस्थान कैडर के आईपीएस किशन सहाय मीना पर गाज गिर गई है. 2004 बैच के IPS किशन सहाय मीणा को चुनाव आयोग ने निलंबित कर दिया है. मीणा को झारखंड में चुनाव ड्यूटी छोड़कर वापस आने पर चुनाव ड्यूटी में लापरवाही मानते हुये तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है. माना जा रहा है कि मीणा को चुनाव ड्यूटी में लापरवाही के कारण चार्ज शीट भी मिल सकती है.

बीमारी के कारण मांगी थी अनुमति : दरअसल IPS किशनसहाय मीणा की झारखंड चुनाव में ड्यूटी लगी हुई थी, इस दौरान मीणा ने बीमारी के चलते निर्वाचन आयोग से चुनावी कार्य से छुट्टी मांगी थी, लेकिन आयोग ने मंजूरी नहीं दी थी. आयोग की मंजूरी नही मिलने के बावजूद भी मीणा बिना सूचना ड्यूटी छोड़कर आ गए थे जिसके चलते तत्काल प्रभाव से किया निलंबित किया गया है. बता दें कि किशन सहाया मीणा सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहते है. अपनी पोस्टों को लेकर सुर्खियों में रहते रहे है. हाल ही में किशन सहाय मीणा का एक पोस्ट काफी चर्चा में रहा था, उन्होंने फेसबुक पेज पर पोस्ट शेयर करते हुए ईश्वर, भगवान, गॉड, वाहे गुरु या अल्लाह को मनगढ़ंत बताया था.

पढ़ें: कांग्रेस प्रत्याशी पर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास! डॉ. रतन चौधरी ने भाजपा के कार्यकर्ताओं पर लगाया आरोप

उन्होंने कहा था- भगवान या अल्लाह होते तो वो भारतीय को गुलाम नहीं बनने देते. धार्मिक अंधविश्वासों जैसे भगवान, अल्लाह, गॉड, वाहे गुरु, फरिश्ते, देवी-देवता, स्वर्ग-नरक, जन्नत-जहन्नुम, जिन्न, भूत-प्रेत, डाकण आदि का सिर्फ एक प्रकार से नहीं बल्कि बहुत प्रकार से खंडन किया जा सकता है क्योंकि ये हैं ही नहीं, सिर्फ कल्पना मात्र और मनगढ़ंत हैं. उन्होंने कहा था कि दुनिया में जो कुछ भी है, वो विज्ञान की देन है, भगवान की नहीं. उन्होंने ये भी कहा था कि उन्होंने गीता से लेकर कुरान और बाइबिल भी पढ़ी है और उन्हें बस एक ही बात समझ आई कि विज्ञान के रास्ते पर चलकर ही इंसान तरक्की कर सकता है. किशन सहाय मीणा बीजेपी नेता किरोड़ी लाल मीणा के काफी करीबी माने जाते है. जब किरोड़ी लाल मीणा ने अपनी नई पार्टी बनाई थी, उस दौरान किशन सहाय के वीआरएस लेकर चुनाव लड़ने की चर्चा जोरों पर थी, जिसे किशन सहाय ने इसे महज अफवाह बताया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.