ETV Bharat / state

रामगढ़ में मतदान के प्रति लोगों में उत्साह, शुरुआती चार घंटे में 28.97 प्रतिशत मतदान - RAMGARH BY ELECTION

रामगढ़ में मतदान के प्रति लोगों में उत्साह नजर आ रहा है. यहां सुबह 11 बजे तक 28.97 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया.

रामगढ़ में मतदान के प्रति लोगों में उत्साह
रामगढ़ में मतदान के प्रति लोगों में उत्साह (ETV Bharat Alwar)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 13, 2024, 12:43 PM IST

अलवर : रामगढ़ उपचुनाव में बुधवार को वोट डाले जा रहे हैं. मतदान के प्रति​ मतदाताओं में खासा उत्साह नजर आ रहा है. यही कारण है कि मतदान के शुरुआती दो घंटे में रामगढ़ में प्रदेश भर में सबसे ज्यादा 14.64 प्रतिशत लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. वहीं, सुबह 11 बजे तक 28.97 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया. भाजपा प्रत्याशी सुखवंत सिंह ने भी परिजनों के साथ मतदान केन्द्र पर पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया. वहीं, कांग्रेस प्रत्याशी आर्यन जुबेर खां ने भी अपने बड़े भाई और अन्य परिजनों के साथ मतदान केन्द्र पहुंचकर वोट डाला. मताधिकार का प्रयोग करने के बाद कांग्रेस व भाजपा उम्मीदवारों ने अपनी-अपनी जीत के दावे किए.

मेवात में शामिल रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र प्रदेश की हॉट सीटों में शामिल है. रामगढ़ के साथ ही प्रदेश की सात सीटों पर बुधवार को ही उपचुनाव हो रहा है. इसमें सुबह 9 बजे तक सबसे ज्यादा मतदान रामगढ़ क्षेत्र में 14.64 प्रतिशत दर्ज किया गया है. वहीं, सुबह 11 बजे तक 28.97 प्रतिशत वोटिंग हुई. मतदान शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने के लिए प्रशासन व पुलिस ने पुख्ता प्रबंध किए हैं.

पढ़ें. रामगढ़ में मतदान को लेकर उत्साह, सलूंबर में नाव से वोट देने पहुंचे लोग, सांसद रोत ने भी दिया वोट

प्रत्याशियों ने किए जीत के दावे : रामगढ़ उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी सुखवंत सिंह ने सुबह मतदान किया. सुखवंत सिंह अपने परिवार के साथ मतदान केंद्र पहुंचे थे. मतदान के बाद लोगों से लोकतंत्र के पर्व में अपने मत का प्रयोग करने की अपील की. भाजपा प्रत्याशी ने कहा कि कार्यकर्ताओं की मेहनत से रामगढ़ में भाजपा को निश्चित ही सफलता मिलेगी.

वहीं, कांग्रेस प्रत्याशी आर्यन जुबेर खां अपने बड़े भाई आदिल व अन्य लोगों के साथ मतदान केंद्र पहुंचे और मताधिकार का प्रयोग किया. मतदान के बाद उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने विचारधारा व भाईचारे पर चुनाव लड़ा है. रामगढ़ में वोटिंग प्रतिशत हर चुनाव में अच्छा रहा है. यहां के लोग जागरूक होकर मतदान करते हैं. लोकतंत्र के पर्व में जितने लोग हिस्सा लेंगे उतना ही लोकतंत्र और मजबूत होगा. वहीं, शांतिपूर्ण मतदान के लिए प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं. सभी मतदान केन्द्रों पर पुलिसकर्मी व संवेदनशील मतदान केन्द्रों पर पैरामिलिट्री फोर्स के जवान तैनात किए गए हैं.

अलवर : रामगढ़ उपचुनाव में बुधवार को वोट डाले जा रहे हैं. मतदान के प्रति​ मतदाताओं में खासा उत्साह नजर आ रहा है. यही कारण है कि मतदान के शुरुआती दो घंटे में रामगढ़ में प्रदेश भर में सबसे ज्यादा 14.64 प्रतिशत लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. वहीं, सुबह 11 बजे तक 28.97 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया. भाजपा प्रत्याशी सुखवंत सिंह ने भी परिजनों के साथ मतदान केन्द्र पर पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया. वहीं, कांग्रेस प्रत्याशी आर्यन जुबेर खां ने भी अपने बड़े भाई और अन्य परिजनों के साथ मतदान केन्द्र पहुंचकर वोट डाला. मताधिकार का प्रयोग करने के बाद कांग्रेस व भाजपा उम्मीदवारों ने अपनी-अपनी जीत के दावे किए.

मेवात में शामिल रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र प्रदेश की हॉट सीटों में शामिल है. रामगढ़ के साथ ही प्रदेश की सात सीटों पर बुधवार को ही उपचुनाव हो रहा है. इसमें सुबह 9 बजे तक सबसे ज्यादा मतदान रामगढ़ क्षेत्र में 14.64 प्रतिशत दर्ज किया गया है. वहीं, सुबह 11 बजे तक 28.97 प्रतिशत वोटिंग हुई. मतदान शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने के लिए प्रशासन व पुलिस ने पुख्ता प्रबंध किए हैं.

पढ़ें. रामगढ़ में मतदान को लेकर उत्साह, सलूंबर में नाव से वोट देने पहुंचे लोग, सांसद रोत ने भी दिया वोट

प्रत्याशियों ने किए जीत के दावे : रामगढ़ उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी सुखवंत सिंह ने सुबह मतदान किया. सुखवंत सिंह अपने परिवार के साथ मतदान केंद्र पहुंचे थे. मतदान के बाद लोगों से लोकतंत्र के पर्व में अपने मत का प्रयोग करने की अपील की. भाजपा प्रत्याशी ने कहा कि कार्यकर्ताओं की मेहनत से रामगढ़ में भाजपा को निश्चित ही सफलता मिलेगी.

वहीं, कांग्रेस प्रत्याशी आर्यन जुबेर खां अपने बड़े भाई आदिल व अन्य लोगों के साथ मतदान केंद्र पहुंचे और मताधिकार का प्रयोग किया. मतदान के बाद उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने विचारधारा व भाईचारे पर चुनाव लड़ा है. रामगढ़ में वोटिंग प्रतिशत हर चुनाव में अच्छा रहा है. यहां के लोग जागरूक होकर मतदान करते हैं. लोकतंत्र के पर्व में जितने लोग हिस्सा लेंगे उतना ही लोकतंत्र और मजबूत होगा. वहीं, शांतिपूर्ण मतदान के लिए प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं. सभी मतदान केन्द्रों पर पुलिसकर्मी व संवेदनशील मतदान केन्द्रों पर पैरामिलिट्री फोर्स के जवान तैनात किए गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.