जैसलमेर. रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर है. यात्री भार को देखते हुए रविवार से जैसलमेर एक्सप्रेस और लीलण एक्सप्रेस में साधारण श्रेणी के डिब्बे अस्थाई रूप से बढ़ा दिए गए हैं. रेल में अस्थाई रूप से डिब्बे बढ़ाने के चलते साधारण श्रेणी में यात्रा करने वाले यात्रियों को इसका फायदा मिलेगा और इससे वे सुविधाजनक रूप से अपनी यात्रा कर सकेंगे.
पढ़ें: विधानसभा से गायब लेकिन संगठन में सक्रिय हुईं वसुंधरा राजे, आखिर क्यों?
इस बढ़ोतरी से गाड़ी के मार्ग में आने वाले मुख्यतः कोलायत, फलोदी, रामदेवरा व अन्य स्टेशनों के यात्रियों को प्रत्येक फेरे में साधारण श्रेणी का एक डिब्बा अधिक उपलब्ध होगा. वहीं जैसलमेर-जयपुर-जैसलमेर लीलण एक्सप्रेस में जैसलमेर से 1 मार्च से 31 मार्च तक और जयपुर से 2 मार्च से 1 अप्रैल तक एक साधारण श्रेणी के डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है. इस बढ़ोतरी से गाड़ी के मार्ग में आने वाले लालगढ़, बीकानेर, नागौर, मेड़ता रोड जंक्शन, मकराना, फुलेरा व अन्य स्टेशनों के यात्रियों को इसका लाभ मिलेगा.