जैसलमेर. स्वर्णनगरी जैसलमेर में इन दिनों सूर्य देवता अपने रौद्र रूप में हैं. इसके चलते यहां अप्रैल के पहले सप्ताह में ही लोगों को मई-जून की गर्मी का एहसास हो रहा है. जैसलमेर में अब तक इस सीजन में तापमान 42 डिग्री को पार कर गया है. मौसम विभाग ने भी जैसलमेर में आगामी कुछ दिनों तक हीट वेव्स का अलर्ट जारी कर दिया है. इसके साथ ही पश्चिमी विक्षोभ के चलते एक बार फिर धूल भरी आंधी चलने की भी संभावना जताई जा रही है.
जिले में भीषण गर्मी के चलते आम जन-जीवन काफी प्रभावित होता दिखाई दे रहा है. वहीं बात करें तो ग्रामीण इलाकों और खासतौर पर सीमावर्ती क्षेत्रों की तो यहां पारा 42 डिग्री से भी अधिक पहुंच गया है. भीषण गर्मी के चलते आमजन दोपहर होने से पहले-पहले अपने जरूरी कार्य निपटा कर घरों में या ठंडी छांव का सहारा लेते दिखाई दे रहे हैं. तेज गर्मी के चलते आमजन इससे बचने का जतन करते दिखाई दे रहे हैं और शीतल पेय, छाछ, जूस आदि का अधिक प्रयोग कर रहे हैं.
इन दिनों पड़ रही तेज गर्मी के चलते कुलर और पंखे भी फेल होते नजर आ रहे हैं. वहीं दोपहर के समय मुख्य चौराहे और बाजार पूरी तरह से सूनसान नजर आने लगे हैं तो शाम होने के बाद ही बाजार में फिर से रौनक लौटने लगती है. ऐसे में आमजन का मानना है कि यदि अप्रैल के पहले सप्ताह में ही गर्मी इस कदर पड़ रही है तो आने वाले दिनों में हालात कैसे होंगे इस बात का अंदाजा आप लगा सकते हैं.