पोकरण (जैसलमेर). शहर के न्यू फेथ मिशन की छात्रा स्वातीसिंह भाटी ने कक्षा 10वीं में जिले में अपना नाम रोशन किया. स्वाती सिंह भाटी ने पुन: मूल्याकंन के दौरान कक्षा 10वीं में 97.83 प्रतिशत अंक अर्जित कर जैसलमेर जिले का नाम रोशन किया है. भाटी ने बताया कि पूर्व में माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा जारी परिणाम में 90 प्रतिशत अंक मिले थे. उन्होंने बताया कि मैनें माध्यमिक शिक्षा बोर्ड में पुन: मूल्यांकन के लिए आवेदन दिया था.
उन्होंने बताया कि पुन: मूल्यांकन के दौरान जारी पून: मूल्यांकन परीक्षा परिणाम आने पर मैंने 97.83 अंक अर्जित किए हैं. स्वाती सिंह भाटी ने अपने परिवार और गुरुजनों को आशीर्वाद और सहयोग के लिए आभार जताते हुए हैं कहा कि मैंने प्रतिदिन 6-8 घंटे तक नियमित रूप से घर पर पढ़ाई की और किसी प्रकार ट्यूशन नहीं किया. उन्होंने बताया कि परीक्षा नजदीक आते ही मैने लगभग 10-12 घंटे तक पढ़ाई की तथा मेरे परिवार के बीच रहकर मैंने 97.83 अंक अर्जित किए हैं.
यह भी पढ़ें- शर्मसार! बेटी ने बाप पर लगाया दुष्कर्म का आरोप, मामला दर्ज
उन्होंने बताया कि यह सफलता का श्रेय मेरे दादा गिरधर सिंह भाटी, पिता हरी सिंह भाटी, नरेन्द्र सिंह भाटी, विक्रमसिंह, यशवर्धन सिंह भाटी और मेरे गुरुजनों को देती हूं. जिले में टॉपर रहने वाली छात्रा स्वाती सिंह भाटी को शहर के गणमान्य नागरिकों और गुरुजनों ने माला पहनाकर सम्मान किया गया.