ETV Bharat / state

स्पेशल स्टोरी: स्वर्णनगरी के युवा ने बनाया एक ऐसा अनूठा डिवाइस जो पानी को व्यर्थ बहने से रोकेगा - जैसलमेर के युवक ने बनाया अनूठा डिवाइस

जैसलमेर के स्वर्णनगरी में रहने वाले युवक कमल ने एक आविष्कार किया है जिससे पानी की व्यर्थ सप्लाई को आप केवल अपने मोबाइल से कही भी बैठे-बैठे बंद कर सकते है. इस डिवाइस के बारे में और जानने के लिए देखिए ये स्पेशल रिपोर्ट...

jaisalmer latest news, जैसलमेर की ताजा खबर, कमल किशोर सोलंकी ने बनाया अनूठा डिवाइस, Kamal Kishore Solanki created a unique device
author img

By

Published : Sep 28, 2019, 3:57 PM IST

जैसलमेर. मन में कुछ करने का जुनून हो तो विकट परिस्थितियां भी रुख मोड़ लेती हैं. कुछ ऐसा ही कुछ कर दिखाया है जैसलमेर के एक किसान के बेटे ने. देश और प्रदेश में चल रही जल संरक्षण की पहल के बाद इस युवा ने पानी की बचत को लिए एक अनूठा डिवाइस बनाया है.

युवक ने बनाया पानी को व्यर्थ बहने से रोकने वाला डिवाइस

दरअसल जैसलमेर के पोकरण के रहने वाले युवा कमल किशोर सोलंकी ने 21वीं सदी का एक ऐसा डिवाइस तैयार किया है, जो पानी को बचाने के साथ-साथ पानी आने की भी जानकारी देगा. जी हां कमल ने एक ऐसा डिवाइस तैयार किया है जो पानी की सप्लाई होने से पहले ही मोबाइल पर जानकारी दे देगा की पानी आ रहा है. अगर आप जरूरी काम से घर से बाहर हैं तो पानी की सप्लाई होने पर उसी वक्त आपके मोबाइल पर एक कॉल आएगी. जैसे ही आप उस कॉल को रिसीव करेंगे तो आपके मकान में बने पानी के स्रोत में सप्लाई शुरू हो जाएगी और उसी मोबाइल से पुन: कॉल करने पर पानी की सप्लाई बंद भी हो जाएगी. जिससे सप्लाई के दौरान पानी को व्यर्थ बहने को रोका सकता है. इस डिवाइस को कमल ने छः महीने की मेहनत के बाद ₹900 में तैयार किया.

पढ़ेंः पाक से आए टिड्डी दल ने जैसलमेर में 400 गांवों के किसानों को किया तबाह

कमल ने बताया कि इस मोबाइल डिवाइस में एक सेंसर और एक गियर बॉक्स लगाया गया है जिससे पानी की हर एक गतिविधि संचालित होती है. इस उपकरण का घर ,कृषि और कुओं पर उपयोग कर पानी को बर्बाद होने से बचाया जा सकता है.ऐसे उपकरणों को तैयार करने का मकसद उन गरीब किसानों की मदद करना है, जो लाखों रुपए खर्च कर महंगे उपकरण खरीद नहीं सकते और जिसके चलते उनके कृषि कुओं पर सालाना कई गैलन पानी व्यर्थ बह जाता है.

जैसलमेर. मन में कुछ करने का जुनून हो तो विकट परिस्थितियां भी रुख मोड़ लेती हैं. कुछ ऐसा ही कुछ कर दिखाया है जैसलमेर के एक किसान के बेटे ने. देश और प्रदेश में चल रही जल संरक्षण की पहल के बाद इस युवा ने पानी की बचत को लिए एक अनूठा डिवाइस बनाया है.

युवक ने बनाया पानी को व्यर्थ बहने से रोकने वाला डिवाइस

दरअसल जैसलमेर के पोकरण के रहने वाले युवा कमल किशोर सोलंकी ने 21वीं सदी का एक ऐसा डिवाइस तैयार किया है, जो पानी को बचाने के साथ-साथ पानी आने की भी जानकारी देगा. जी हां कमल ने एक ऐसा डिवाइस तैयार किया है जो पानी की सप्लाई होने से पहले ही मोबाइल पर जानकारी दे देगा की पानी आ रहा है. अगर आप जरूरी काम से घर से बाहर हैं तो पानी की सप्लाई होने पर उसी वक्त आपके मोबाइल पर एक कॉल आएगी. जैसे ही आप उस कॉल को रिसीव करेंगे तो आपके मकान में बने पानी के स्रोत में सप्लाई शुरू हो जाएगी और उसी मोबाइल से पुन: कॉल करने पर पानी की सप्लाई बंद भी हो जाएगी. जिससे सप्लाई के दौरान पानी को व्यर्थ बहने को रोका सकता है. इस डिवाइस को कमल ने छः महीने की मेहनत के बाद ₹900 में तैयार किया.

पढ़ेंः पाक से आए टिड्डी दल ने जैसलमेर में 400 गांवों के किसानों को किया तबाह

कमल ने बताया कि इस मोबाइल डिवाइस में एक सेंसर और एक गियर बॉक्स लगाया गया है जिससे पानी की हर एक गतिविधि संचालित होती है. इस उपकरण का घर ,कृषि और कुओं पर उपयोग कर पानी को बर्बाद होने से बचाया जा सकता है.ऐसे उपकरणों को तैयार करने का मकसद उन गरीब किसानों की मदद करना है, जो लाखों रुपए खर्च कर महंगे उपकरण खरीद नहीं सकते और जिसके चलते उनके कृषि कुओं पर सालाना कई गैलन पानी व्यर्थ बह जाता है.

Intro:Body:स्वर्णनगरी के युवा ने बनाया एक अनूठा डिवाईस

पानी की बचत को लेकर बनाया डिवाइस

फिजूल पानी बहने को रोकने में मददगार होगा साबित

छः महीने की मेहनत के बाद ₹900 में तैयार किया डिवाइस


मन में कुछ करने का जुनून हो तो विकट परिस्थितियां भी रुख मोड़ देती हैं, कुछ ऐसा ही कर दिखाया है जैसलमेर के एक किसान के बेटे ने। देश व प्रदेश में चल रही जल संरक्षण की पहल के बाद जैसलमेर के इस युवा ने पानी की बचत को लेकर बनाया एक अनूठा डिवाईस, जल संरक्षण की महत्ता को दिखाता यह डिवाईस फिलहाल जैसलमेर में बना चर्चा का विषय लेकिन देश स्तर पर अगर इस डिवाईस को और अधिक उन्नत बना कर प्रस्तुत किया जाये तो नलों से व्यर्थ बहने वाले पानी को रोका जा सकता है।

जैसलमेर के पोकरण के रहने वाले युवा कमल किशोर सोलंकी ने 21वी सदी का एक ऐसा डिवाइस तैयार किया है, जो पानी को बचाने के साथ पानी आने की भी जानकारी देगा। कमल द्वारा तैयार किया गया यह डिवाइस पानी की सप्लाई होने से पहले मोबाइल पर जानकारी दे देगा की पानी आ रहा है, अगर आप जरूरी कार्य से घर से बाहर भी हैं तो पानी की सप्लाई होने पर आपके मोबाइल पर एक घंटी बजेगी। जैसे ही आप उस घंटी को रिसीव करोगे तो आपके मकान में बने पानी के स्रोत में सप्लाई शुरू हो जाएगी और उसी मोबाइल से पुन: कॉल करने पर पानी की सप्लाई बंद भी हो जाएगी। जिससे सप्लाई के दौरान पानी के व्यर्थ बहने को रोका सकता है।

युवा ने बताया कि इस मोबाइल डिवाइस में एक सेंसर और एक गियर बॉक्स लगाया गया है। इससे पानी की हर एक गतिविधि संचालित होती है। इस उपकरण का घरों और कृषि कुओं पर उपयोग कर पानी को बचाया जा सकता है ,ऐसे उपकरणों को तैयार करने का मकसद उन गरीब किसानों की मदद करना है, जो लाखों रुपए खर्च कर महंगे उपकरण खरीद नहीं सकते और जिसके चलते उनके कृषि कुओं पर सालाना कई गैलन पानी व्यर्थ बह जाता है।

बाईट- कमल किशाेर साेलंकी, युवा Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.