जैसलमेर. मन में कुछ करने का जुनून हो तो विकट परिस्थितियां भी रुख मोड़ लेती हैं. कुछ ऐसा ही कुछ कर दिखाया है जैसलमेर के एक किसान के बेटे ने. देश और प्रदेश में चल रही जल संरक्षण की पहल के बाद इस युवा ने पानी की बचत को लिए एक अनूठा डिवाइस बनाया है.
दरअसल जैसलमेर के पोकरण के रहने वाले युवा कमल किशोर सोलंकी ने 21वीं सदी का एक ऐसा डिवाइस तैयार किया है, जो पानी को बचाने के साथ-साथ पानी आने की भी जानकारी देगा. जी हां कमल ने एक ऐसा डिवाइस तैयार किया है जो पानी की सप्लाई होने से पहले ही मोबाइल पर जानकारी दे देगा की पानी आ रहा है. अगर आप जरूरी काम से घर से बाहर हैं तो पानी की सप्लाई होने पर उसी वक्त आपके मोबाइल पर एक कॉल आएगी. जैसे ही आप उस कॉल को रिसीव करेंगे तो आपके मकान में बने पानी के स्रोत में सप्लाई शुरू हो जाएगी और उसी मोबाइल से पुन: कॉल करने पर पानी की सप्लाई बंद भी हो जाएगी. जिससे सप्लाई के दौरान पानी को व्यर्थ बहने को रोका सकता है. इस डिवाइस को कमल ने छः महीने की मेहनत के बाद ₹900 में तैयार किया.
पढ़ेंः पाक से आए टिड्डी दल ने जैसलमेर में 400 गांवों के किसानों को किया तबाह
कमल ने बताया कि इस मोबाइल डिवाइस में एक सेंसर और एक गियर बॉक्स लगाया गया है जिससे पानी की हर एक गतिविधि संचालित होती है. इस उपकरण का घर ,कृषि और कुओं पर उपयोग कर पानी को बर्बाद होने से बचाया जा सकता है.ऐसे उपकरणों को तैयार करने का मकसद उन गरीब किसानों की मदद करना है, जो लाखों रुपए खर्च कर महंगे उपकरण खरीद नहीं सकते और जिसके चलते उनके कृषि कुओं पर सालाना कई गैलन पानी व्यर्थ बह जाता है.