ETV Bharat / state

वीकेंड कर्फ्यू के दौरान पोकरण के बाजार में पसरा सन्नाटा - Weekend Curfew in Pokaran

राज्य सरकार ने पूरे प्रदेश में शुक्रवार शाम से सोमवार सुबह तक विकेंड कर्फ्यू की घोषणा की है. पोकरण में लोग लॉकडाउन का पालन कर रहे हैं. आवश्यक सामग्री की दुकानों को को छोड़कर मार्केट बंद रहा और लोग घरों से नहीं निकले.

Weekend Curfew in Pokaran
पोकरण के बाजार में पसरा सन्नाटा
author img

By

Published : Apr 17, 2021, 9:47 PM IST

पोकरण (जैसलमेर). राज्य सरकार ने पूरे प्रदेश में शुक्रवार शाम से सोमवार सुबह तक विकेंड कर्फ्यू की घोषणा की है. पोकरण में लोग लॉकडाउन का पालन कर रहे हैं. आवश्यक सामग्री की दुकानों को को छोड़कर मार्केट बंद रहा और लोग घरों से नहीं निकले.

कई लोग आवश्यक सामग्री लेने के लिए बाहर निकले. जिस पर पुलिसकर्मियों ने उनसे समझाईश कर उन्हें घर पर रहकर कर्फ्यू के नियमों की पालना करने की बात कही. ऐसे में सुबह से लेकर शाम तक बाजार की सभी दुकानें बंद रही. स्थानीय लोगों ने सरकार के आदेशाें की पालना करते हुए स्थानीय प्रशासन का पूर्ण सहयोग दिया. सुबह किराना की दुकानों को लेकर असमंजस की स्थिति थी. लेकिन थोड़ी ही देर में किराना की दुकान खाेलने के निर्देश स्पष्ट हो गए

जिस पर आवश्यक सामग्री वाली दुकानें खुली रही. वहीं आमजन भी आवश्यक कार्य होने के कारण ही बाहर आते नजर आए. इस दौरान बसों के संचालन पर कोई कार्रवाई नहीं की गई. जिसके कारण सुबह से ही बस स्टैंड पर स्थानीय लोगों ओर वाहनों की भीड़ दिखाई दी.

पढ़ें- Rajasthan Corona Update : राजस्थान में कोरोना संक्रमण के 9046 नए मामले, 37 मरीजों की मौत

शक्तिपीठ भादरिया माता के दर्शन नहीं होंगे

जगदम्बा सेवा समिति के मंत्री जुगलकिशोर आसेरा और अशोक कुमार सोढाणी ने बताया कि कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर को देखते हुए भादरिया माता मंदिर बंद रखने का निर्णय लिया गया. उन्होंने बताया कि आगामी 30 अप्रैल तक भादरिया माता मंदिर बंद रहेगा.

Weekend Curfew in Pokaran
शक्तिपीठ भादरिया माता के दर्शन नहीं होंगे

उन्होंने बताया कि इन दिनों चैत्र शुक्ल के नवरात्रा चलने के कारण भादरिया शक्तिपीठ मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ रहती है. उन्होंने बताया कि इस बार कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर चलने के कारण एक बार पुन: भादरिश माता मंदिर बंद रखने का निर्णय लिया गया है. प्रदेश एवं जिले में प्रतिदिन कोरोना संक्रमण के केस आ रहा है तथा कोरोना संक्रमण बहुत ही तेजी से फैल रहा है. इसको लेकर जगदम्बा सेवा समिति ने मंदिर रखने का निर्णय लिया.

पोकरण (जैसलमेर). राज्य सरकार ने पूरे प्रदेश में शुक्रवार शाम से सोमवार सुबह तक विकेंड कर्फ्यू की घोषणा की है. पोकरण में लोग लॉकडाउन का पालन कर रहे हैं. आवश्यक सामग्री की दुकानों को को छोड़कर मार्केट बंद रहा और लोग घरों से नहीं निकले.

कई लोग आवश्यक सामग्री लेने के लिए बाहर निकले. जिस पर पुलिसकर्मियों ने उनसे समझाईश कर उन्हें घर पर रहकर कर्फ्यू के नियमों की पालना करने की बात कही. ऐसे में सुबह से लेकर शाम तक बाजार की सभी दुकानें बंद रही. स्थानीय लोगों ने सरकार के आदेशाें की पालना करते हुए स्थानीय प्रशासन का पूर्ण सहयोग दिया. सुबह किराना की दुकानों को लेकर असमंजस की स्थिति थी. लेकिन थोड़ी ही देर में किराना की दुकान खाेलने के निर्देश स्पष्ट हो गए

जिस पर आवश्यक सामग्री वाली दुकानें खुली रही. वहीं आमजन भी आवश्यक कार्य होने के कारण ही बाहर आते नजर आए. इस दौरान बसों के संचालन पर कोई कार्रवाई नहीं की गई. जिसके कारण सुबह से ही बस स्टैंड पर स्थानीय लोगों ओर वाहनों की भीड़ दिखाई दी.

पढ़ें- Rajasthan Corona Update : राजस्थान में कोरोना संक्रमण के 9046 नए मामले, 37 मरीजों की मौत

शक्तिपीठ भादरिया माता के दर्शन नहीं होंगे

जगदम्बा सेवा समिति के मंत्री जुगलकिशोर आसेरा और अशोक कुमार सोढाणी ने बताया कि कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर को देखते हुए भादरिया माता मंदिर बंद रखने का निर्णय लिया गया. उन्होंने बताया कि आगामी 30 अप्रैल तक भादरिया माता मंदिर बंद रहेगा.

Weekend Curfew in Pokaran
शक्तिपीठ भादरिया माता के दर्शन नहीं होंगे

उन्होंने बताया कि इन दिनों चैत्र शुक्ल के नवरात्रा चलने के कारण भादरिया शक्तिपीठ मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ रहती है. उन्होंने बताया कि इस बार कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर चलने के कारण एक बार पुन: भादरिश माता मंदिर बंद रखने का निर्णय लिया गया है. प्रदेश एवं जिले में प्रतिदिन कोरोना संक्रमण के केस आ रहा है तथा कोरोना संक्रमण बहुत ही तेजी से फैल रहा है. इसको लेकर जगदम्बा सेवा समिति ने मंदिर रखने का निर्णय लिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.