आहोर (जालोर). जिले को आहोर क्षेत्र की ग्राम पंचायतों में गुरुवार को सरपंचों की ओर से राजस्थान सरकार से मिलने वाली राशि को पीडी खाते में जमा कराने के आदेश को लेकर ग्राम पंचायत भाद्राजून के समेत क्षेत्र की विभिन्न ग्राम पंचायतों के सरपंचों ने ग्राम पंचायत पर तालाबंदी कर विरोध जताया. भाद्राजून सरपंच सुरेन्द्र मीणा ने कहा कि सरकार के आदेश का पूरे प्रदेश भर के सरपंचों की ओर से जमकर विरोध किया जा रहा हैं. साथ ही राजस्थान सरकार की ओर से पंचायतों को मिलने वाली एसएससी स्टेट फाइनेंस कमीशन का पैसा जो सीधे ग्राम पंचायतों के निजी खाते में आ रहा था.
उसको वित्त विभाग के पीडी खाते में राशि जमा करने जा रही है. जिसका पूरे प्रदेश में सरपंच संघ की ओर से विरोध किया जा रहा है. इस दौरान उपसरपंच हरि सिंह, वार्डपंच केराराम चैधरी, पेपीदेवी मीणा, राजाराम पटेल, जबराराम मीणा, जशोदा कंवर, विक्रमसिंह, पुरकीदेवी, ओकसिंह, उमाराम, कस्तुराम, कपाराम गर्ग मौजूद थे.
जयपुरः बस्सी में पीडी खाता खोलने के विरोध में प्रदर्शन हुआ तेज, पंचायतों पर जड़े ताले
सरकार की ओर से खोले जा रहे हैं पीडी खातों के विरोध में प्रदेश भर में प्रदर्शन तेज हो गया है. बस्सी तहसील के बस्सी पंचायत समिति तुंगा पंचायत समिति में सरपंचों ने प्रदर्शन किया और पंचायतों पर ताले जड़ दिए. सरपंचों ने कहा कि हर मामले में सरकार की मनमर्जी नहीं चलने दी जाएगी. इसके चलते जरूरी काम भी अटके पड़े हैं.