जैसलमेर. प्रदेश के अन्य जिलों में लॉकडाउन के दौरान लोगों के दूसरे राज्यों में फंसे होने पर कैबिनेट मंत्री सालेह मोहम्मद ने एक वीडियो जारी किया है. जिसमें कैबिनेट मंत्री ने लॉकडाउन में फंसे राजस्थान के लोगों के लिए अपना नंबर साझा किया. जिस पर मंत्री ने कॉल करने या लोकेशन भेजने पर हरसंभव मदद का आश्वासन दिया है. साथ ही मंत्री ने लोगों से लॉकडाउन में पलायन नहीं करने की अपील की है.
कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए देश में 21 दिन का लॉकडाउन जारी है. इस वजह से जिले के बाहर काम करने वाले के लोग फंस गए हैं. वे अपने घर वापस आने का प्रयास कर रहे हैं और कई लोगों वहां से पलायन भी कर रहे हैं. ऐसे में लोगों की मदद के लिए अब राजस्थान सरकार आगे आई है. इन लोगों को सहायता पहुंचाने के लिए राज्य सरकार के कैबिनेट मंत्री ने लॉकडाउन को सफल बनाने और लोगों से जहां हैं, वहीं रहने की अपील भी की है. साथ ही मंत्री ने किसी भी मुसीबत में उनके साथ खड़े रहने का वादा किया है.
यह भी पढ़ें. Corona Model Helmet पहनकर जागरूक कर रही जैसलमेर पुलिस, स्थानीय युवक ने किया तैयार
कैबिनेट मंत्री सालेह मोहम्मद ने वीडियो जारी कर अपील की है और अपना मोबाइल नंबर साझा किया है. जिस पर जैसलमेर सहित राजस्थान के लोग जो देश के किसी भी कोने में लॉकडाउन के चलते फंसे है और कोई परेशानी हो रही है तो कॉल या मैसेज कर सकते हैं. जिनकी तुरंत सहायता की जायेगी.