ETV Bharat / state

धर्मेंद्र राठौड़ जैसलमेर पहुंचे, बोले- राजस्थान पर्यटन क्षेत्र में ताकतवर बने यही सीएम गहलोत की मंशा

आरटीडीसी के चेयरमैन धर्मेंद्र राठौड़ आज जैसलमेर दौरे (RTDC chairman reached Jaisalmer) पर रहे. पैलेस ऑन व्हील्स से जैसलमेर पहुंचे राठौड़ पर स्थानीय कांग्रेस के कई पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया. इस दौरान उन्होंने हेलीकॉप्टर जॉय राइड का आनंद लिया औऱ पार्टी पदाधिकारियों से पर्यटन क्षेत्र के विकास और विस्तार को लेकर चर्चा की.

RTDC चैयरमेन नववर्ष पर जैसलमेर पहुंचे
RTDC चैयरमेन नववर्ष पर जैसलमेर पहुंचे
author img

By

Published : Jan 1, 2023, 8:18 PM IST

धर्मेंद्र राठौड़ जैसलमेर पहुंचे

जैसलमेर. राजस्थान पर्यटन विकास निगम लिमिटेड (आरटीडीसी) के चेयरमैन धर्मेंद्र राठौड़ रविवार सुबह स्वर्णनगरी जैसलमेर (RTDC chairman reached Jaisalmer) पहुंचे. यहां पहुंचने पर कांग्रेस के कई पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया. आरटीडीसी चेयरमैन धर्मेंद्र राठौड़ शाही अंदाज में राजस्थान की सैर कराने वाली शाही ट्रेन पैलेस ऑन व्हील्स से जैसलमेर पहुंचे हैं. ऐसे में सबसे पहले रेलवे स्टेशन पर जिला प्रशासन और आरटीडीसी के अधिकारियों के साथ ही जैसलमेर कांग्रेस के जिलाध्यक्ष उम्मेद सिंह तंवर समेत अन्य पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया.

इसके बाद नए साल 2023 के पहले दिन चेयरमैन धर्मेंद्र राठौड़ ने स्वर्णनगरी के विभिन्न पर्यटन स्थलों का भ्रमण किया और उनके बारे में जानकारी प्राप्त कीं. वहीं जैसलमेर के विश्व विख्यात पर्यटन स्थलों का दौरा किया. इसके साथ ही पर्यटकों के लिए आरटीडीसी की ओर से शुरू की गई हेलीकॉप्टर जॉयराइड से भी (Dharmendra Rathore enjoyed Helicopter Joy Ride) चेयरमैन ने पर्यटन स्थलों का भ्रमण किया. इस दौरान वहां मौजूद पर्यटकों और स्थानीय लोगों से इसे और अधिक विकसित करने से सम्बंधित सुझाव लिए. इस दौरान कांग्रेस जिलाध्यक्ष उम्मेद सिंह तंवर सहित अन्य मौजूद रहे.

पढ़ें. Tourists in Jodhpur : सनसिटी में पर्यटकों की बहार, विदेशी से ज्यादा आ रहे देसी पर्यटक

इस दौरान होटल मैरियट में पत्रकारों से बातचीत में चेयरमैन धर्मेंद्र राठौड़ ने कहा कि कोरोना ने दुनिया में तबाही मचाई और इससे सबसे ज्यादा क्षति पर्यटन उद्योग को हुई. पर्यटन उद्योग राजस्थान की रीढ़ की हड्डी माना जाता है, लेकिन अब राजस्थान में पर्यटन को और अधिक ऊंचाई मिले तथा यह विकसित राज्यों की श्रेणी में शामिल हो. इसको लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत बेहद गंभीर है. चेयरमैन राठौड़ ने कहा कि जब से उन्होंने राजस्थान की बागडोर संभाली है तब से हर बजट में कई बड़े फैसले लिए हैं. इनमें से सबसे बड़ा व लोकप्रिय फैसला मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना का लिया गया है. इसका न केवल प्रदेश बल्कि पूरे देश में उनकी तारीफ की है.

पढ़ें. गहलोत सरकार के चार साल आरोपों, घोटालों और मिस मैनेजमेंट में निकले: अनुराग ठाकुर

आरटीडीसी चेयरमैन धर्मेंद्र राठौड़ ने कहा कि पर्यटन क्षेत्र को पहली बार 1000 करोड़ का बजट मुख्यमंत्री ने दिया है जबकि दूसरी तरफ भारत सरकार ने पूरे देश के टूरिज्म सेक्टर को 2400 करोड़ का बजट दिया. इससे साफ है कि राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की मंशा है कि पर्यटन को बूम मिले तथा राजस्थान पर्यटन के क्षेत्र में सबसे ज्यादा समृद्ध बने. उन्होंने कहा कि राजस्थान एकमात्र ऐसा राज्य है जहां के गढ़, किले, हवेलियां, यहां के पर्यटन स्थल और खासकर यहां की मेहमान नवाजी देश और दुनिया के लोगों की पहली पसन्द है और यह हमारी धरोहर भी है. इन सब के बीच पर्यटन के साथ बॉर्डर डिस्ट्रिक्ट होने के नाते जैसलमेर का नाम विशेष श्रेणी में रखा जाता है.

तनोट माता मंदिर में किए दर्शन
जैसलमेर पहुंचे आरटीडीसी के चेयरमैन धर्मेंद्र राठौड़ ने भारत पाक सीमा पर स्थित मातेश्वरी तनोट माता मंदिर में सपरिवार दर्शन किए. राठौड़ ने माता के मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना कर देश और प्रदेश की खुशहाली की कामना की तथा बॉर्डर टूरिज्म की संभावनाओं को लेकर सीमावर्ती क्षेत्रों में निवास कर रहे लोगों व बीएसएफ व प्रशासन के अधिकारियों से वार्ता की.

धर्मेंद्र राठौड़ जैसलमेर पहुंचे

जैसलमेर. राजस्थान पर्यटन विकास निगम लिमिटेड (आरटीडीसी) के चेयरमैन धर्मेंद्र राठौड़ रविवार सुबह स्वर्णनगरी जैसलमेर (RTDC chairman reached Jaisalmer) पहुंचे. यहां पहुंचने पर कांग्रेस के कई पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया. आरटीडीसी चेयरमैन धर्मेंद्र राठौड़ शाही अंदाज में राजस्थान की सैर कराने वाली शाही ट्रेन पैलेस ऑन व्हील्स से जैसलमेर पहुंचे हैं. ऐसे में सबसे पहले रेलवे स्टेशन पर जिला प्रशासन और आरटीडीसी के अधिकारियों के साथ ही जैसलमेर कांग्रेस के जिलाध्यक्ष उम्मेद सिंह तंवर समेत अन्य पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया.

इसके बाद नए साल 2023 के पहले दिन चेयरमैन धर्मेंद्र राठौड़ ने स्वर्णनगरी के विभिन्न पर्यटन स्थलों का भ्रमण किया और उनके बारे में जानकारी प्राप्त कीं. वहीं जैसलमेर के विश्व विख्यात पर्यटन स्थलों का दौरा किया. इसके साथ ही पर्यटकों के लिए आरटीडीसी की ओर से शुरू की गई हेलीकॉप्टर जॉयराइड से भी (Dharmendra Rathore enjoyed Helicopter Joy Ride) चेयरमैन ने पर्यटन स्थलों का भ्रमण किया. इस दौरान वहां मौजूद पर्यटकों और स्थानीय लोगों से इसे और अधिक विकसित करने से सम्बंधित सुझाव लिए. इस दौरान कांग्रेस जिलाध्यक्ष उम्मेद सिंह तंवर सहित अन्य मौजूद रहे.

पढ़ें. Tourists in Jodhpur : सनसिटी में पर्यटकों की बहार, विदेशी से ज्यादा आ रहे देसी पर्यटक

इस दौरान होटल मैरियट में पत्रकारों से बातचीत में चेयरमैन धर्मेंद्र राठौड़ ने कहा कि कोरोना ने दुनिया में तबाही मचाई और इससे सबसे ज्यादा क्षति पर्यटन उद्योग को हुई. पर्यटन उद्योग राजस्थान की रीढ़ की हड्डी माना जाता है, लेकिन अब राजस्थान में पर्यटन को और अधिक ऊंचाई मिले तथा यह विकसित राज्यों की श्रेणी में शामिल हो. इसको लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत बेहद गंभीर है. चेयरमैन राठौड़ ने कहा कि जब से उन्होंने राजस्थान की बागडोर संभाली है तब से हर बजट में कई बड़े फैसले लिए हैं. इनमें से सबसे बड़ा व लोकप्रिय फैसला मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना का लिया गया है. इसका न केवल प्रदेश बल्कि पूरे देश में उनकी तारीफ की है.

पढ़ें. गहलोत सरकार के चार साल आरोपों, घोटालों और मिस मैनेजमेंट में निकले: अनुराग ठाकुर

आरटीडीसी चेयरमैन धर्मेंद्र राठौड़ ने कहा कि पर्यटन क्षेत्र को पहली बार 1000 करोड़ का बजट मुख्यमंत्री ने दिया है जबकि दूसरी तरफ भारत सरकार ने पूरे देश के टूरिज्म सेक्टर को 2400 करोड़ का बजट दिया. इससे साफ है कि राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की मंशा है कि पर्यटन को बूम मिले तथा राजस्थान पर्यटन के क्षेत्र में सबसे ज्यादा समृद्ध बने. उन्होंने कहा कि राजस्थान एकमात्र ऐसा राज्य है जहां के गढ़, किले, हवेलियां, यहां के पर्यटन स्थल और खासकर यहां की मेहमान नवाजी देश और दुनिया के लोगों की पहली पसन्द है और यह हमारी धरोहर भी है. इन सब के बीच पर्यटन के साथ बॉर्डर डिस्ट्रिक्ट होने के नाते जैसलमेर का नाम विशेष श्रेणी में रखा जाता है.

तनोट माता मंदिर में किए दर्शन
जैसलमेर पहुंचे आरटीडीसी के चेयरमैन धर्मेंद्र राठौड़ ने भारत पाक सीमा पर स्थित मातेश्वरी तनोट माता मंदिर में सपरिवार दर्शन किए. राठौड़ ने माता के मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना कर देश और प्रदेश की खुशहाली की कामना की तथा बॉर्डर टूरिज्म की संभावनाओं को लेकर सीमावर्ती क्षेत्रों में निवास कर रहे लोगों व बीएसएफ व प्रशासन के अधिकारियों से वार्ता की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.