जैसलमेर. जिले में ट्रक यूनियन और ठेकेदार के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा है. सोनू गांव के पास संचालित हो रहे राजस्थान स्टेट माइंस एंड मिनिरल लिमिटेड के लाइम स्टोन की ढुलाई दरों को लेकर पिछले लंबे समय से स्थानीय ट्रक संचालकों और ठेकेदार के बीच विवाद चल रहा है. वहीं, पिछले 3 दिनों से ट्रक संचालक आमरण अनशन पर भी बैठे हैं.
इसी बीच राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के सुखदेव सिंह गोगामेड़ी ने सोशल मीडिया पर अपना एक वीडियो साझा कर ट्रक संचालकों का समर्थन किया है. गोगामेड़ी ने कहा कि ये इन गरीब ट्रक संचालकों की रोजी-रोटी से जुड़ा हुआ मामला है और इसका समय रहते समाधान होना चाहिए. उन्होनें कहा कि कोई बड़ी घटना घटित हो उससे पहले ही प्रशासन को मध्यस्थता कर ट्रक संचालकों और ठेकेदार के बीच समझौता करवाना चाहिए. गोगामेड़ी ने कहा कि ठेकेदारों की ओर से जो स्थानीय ट्रक संचालकों का हक छीन कर बाहरी ट्रकों को लगाया जा रहा है, ये अनुचित है.
पढ़ें- जैसलमेर: ट्रक संचालकों का आमरण अनशन तीसरे दिन भी जारी, एक अनशनकारी का बिगड़ा स्वास्थ्य
गौरतलब है कि पिछले 23 दिनों से स्थानीय ट्रक संचालकों और ठेकेदार के बीच विवाद चल रहा है. भाजपा और कांग्रेस दोनों ही दलों के नेताओं ने भी धरना स्थल पर जाकर ट्रक संचालकों का समर्थन किया था और इसे उनके हक की लड़ाई बताया था, लेकिन इतने दिन बीत जाने के बाद अभी तक कोई हल नहीं निकल पाया है.
ट्रक संचालकों का आमरण अनशन तीसरे दिन भी जारी...
जैसलमेर के आरएसएमएम सोनू माईंस में लाइम स्टोन की ढुलाई दरों के विवाद को लेकर ट्रक संचालकों ने 6 सितंबर से आमरण अनशन शुरू किया है. आमरण अनशन के तीसरे दिन एक अनशनकारी की तबीयत बिगड़ने लगी है. इसके बाद चिकित्सकों ने जल्द ही उन्हें उपचार की सलाह दी है, लेकिन वो इससे इंकार कर रहे हैं.