ETV Bharat / state

जैसलमेर जिले में शुरू हुआ रैपिड एंटीजन टेस्ट, कोरोना संक्रमण की चेन को रोकने में मिलेगी मदद - जैसलमेर न्यूज

कोरोना संक्रमण की चेन को रोकने के लिए रैपिड एंटीजन टेस्ट (Rapid Antigen Test) जैसलमेर में भी शुरू कर दिया गया है. इससे जैसलमेर वासियों को कोरोना जांच के लिए सैंपल देने के बाद रिपोर्ट का इंतजार नहीं करना पड़ेगा. जांच रिपोर्ट मात्र 15 मिनट में मिल जाएगी.

Rapid Antigen Test in Jaisalmer, Corona Test in Jaisalmer
जैसलमेर जिले में शुरू हुआ रैपिड एंटीजन टेस्ट
author img

By

Published : May 28, 2021, 2:19 PM IST

Updated : May 28, 2021, 3:06 PM IST

जैसलमेर. प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच संक्रमण की चैन को रोकने के लिए रैपिड एंटीजन टेस्ट शुरू किया गया है, जिसमें जांच रिपोर्ट मात्र 15 मिनट में मिल जाती है. जैसलमेर जिले में भी यह टेस्ट शुरू हो गया है. अब जैसलमेर वासियों को कोरोना जांच के लिए सैंपल देने के बाद रिपोर्ट का इंतजार नहीं करना पड़ेगा.

जैसलमेर जिले में शुरू हुआ रैपिड एंटीजन टेस्ट

राजकीय चिकित्सालय के कार्यकारी पीएमओ डॉ. वीके वर्मा ने बताया कि ओपीडी में आने वाले जिन मरीजों में कोरोना के लक्षण दिखाई देते हैं, उनकी रैपिड एंटीजन टेस्ट से तुरंत जांच कर रिपोर्ट मिल जाएगी ताकि उनको जल्द उपचार दिया जा सके. कोरोना संक्रमण की चेन बनने से भी रोका जा सकेगा. डॉ. वर्मा ने बताया कि ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने के बाद ही रैपिड एंटीजन टेस्ट शुरू किया जाएगा. फिलहाल जैसलमेर जिले के ग्रामीण क्षेत्रों और राजकीय जवाहर चिकित्सालय में यह टेस्ट शुरू कर दिया गया है.

पढ़ें- कोरोना से मौत के आंकड़े छुपाने के आरोप पर रघु शर्मा का पलटवार, कहा-विपक्ष गंगा किनारे जा कर देखे सच्चाई

आरटीपीसीआर जांच (RT-PCR टेस्ट) रिपोर्ट आने में 24 से 48 घंटे का समय लगता है. ऐसे में कई बार संक्रमित मरीजों को समय पर उपचार नहीं मिल पाता. अब रैपिड एंटीजन टेस्ट शुरू होने के बाद संक्रमित मरीजों को जल्द उपचार मिल सकेगा.

जिन संदिग्ध मरीजों की रेपिड एंटीजन टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव आती है तो उनकी आरटीपीसीआर (RTPCR) जांच भी कराई जाएगी. ऐसे में रैपिड एंटीजन टेस्ट शुरू होने से प्रारंभिक तौर पर कोरोना संक्रमितों का पता चल सकेगा. यह कोरोना संक्रमण की रोकथाम में काफी मददगार साबित होगा.

जैसलमेर. प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच संक्रमण की चैन को रोकने के लिए रैपिड एंटीजन टेस्ट शुरू किया गया है, जिसमें जांच रिपोर्ट मात्र 15 मिनट में मिल जाती है. जैसलमेर जिले में भी यह टेस्ट शुरू हो गया है. अब जैसलमेर वासियों को कोरोना जांच के लिए सैंपल देने के बाद रिपोर्ट का इंतजार नहीं करना पड़ेगा.

जैसलमेर जिले में शुरू हुआ रैपिड एंटीजन टेस्ट

राजकीय चिकित्सालय के कार्यकारी पीएमओ डॉ. वीके वर्मा ने बताया कि ओपीडी में आने वाले जिन मरीजों में कोरोना के लक्षण दिखाई देते हैं, उनकी रैपिड एंटीजन टेस्ट से तुरंत जांच कर रिपोर्ट मिल जाएगी ताकि उनको जल्द उपचार दिया जा सके. कोरोना संक्रमण की चेन बनने से भी रोका जा सकेगा. डॉ. वर्मा ने बताया कि ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने के बाद ही रैपिड एंटीजन टेस्ट शुरू किया जाएगा. फिलहाल जैसलमेर जिले के ग्रामीण क्षेत्रों और राजकीय जवाहर चिकित्सालय में यह टेस्ट शुरू कर दिया गया है.

पढ़ें- कोरोना से मौत के आंकड़े छुपाने के आरोप पर रघु शर्मा का पलटवार, कहा-विपक्ष गंगा किनारे जा कर देखे सच्चाई

आरटीपीसीआर जांच (RT-PCR टेस्ट) रिपोर्ट आने में 24 से 48 घंटे का समय लगता है. ऐसे में कई बार संक्रमित मरीजों को समय पर उपचार नहीं मिल पाता. अब रैपिड एंटीजन टेस्ट शुरू होने के बाद संक्रमित मरीजों को जल्द उपचार मिल सकेगा.

जिन संदिग्ध मरीजों की रेपिड एंटीजन टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव आती है तो उनकी आरटीपीसीआर (RTPCR) जांच भी कराई जाएगी. ऐसे में रैपिड एंटीजन टेस्ट शुरू होने से प्रारंभिक तौर पर कोरोना संक्रमितों का पता चल सकेगा. यह कोरोना संक्रमण की रोकथाम में काफी मददगार साबित होगा.

Last Updated : May 28, 2021, 3:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.