जैसलमेर. प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच संक्रमण की चैन को रोकने के लिए रैपिड एंटीजन टेस्ट शुरू किया गया है, जिसमें जांच रिपोर्ट मात्र 15 मिनट में मिल जाती है. जैसलमेर जिले में भी यह टेस्ट शुरू हो गया है. अब जैसलमेर वासियों को कोरोना जांच के लिए सैंपल देने के बाद रिपोर्ट का इंतजार नहीं करना पड़ेगा.
राजकीय चिकित्सालय के कार्यकारी पीएमओ डॉ. वीके वर्मा ने बताया कि ओपीडी में आने वाले जिन मरीजों में कोरोना के लक्षण दिखाई देते हैं, उनकी रैपिड एंटीजन टेस्ट से तुरंत जांच कर रिपोर्ट मिल जाएगी ताकि उनको जल्द उपचार दिया जा सके. कोरोना संक्रमण की चेन बनने से भी रोका जा सकेगा. डॉ. वर्मा ने बताया कि ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने के बाद ही रैपिड एंटीजन टेस्ट शुरू किया जाएगा. फिलहाल जैसलमेर जिले के ग्रामीण क्षेत्रों और राजकीय जवाहर चिकित्सालय में यह टेस्ट शुरू कर दिया गया है.
आरटीपीसीआर जांच (RT-PCR टेस्ट) रिपोर्ट आने में 24 से 48 घंटे का समय लगता है. ऐसे में कई बार संक्रमित मरीजों को समय पर उपचार नहीं मिल पाता. अब रैपिड एंटीजन टेस्ट शुरू होने के बाद संक्रमित मरीजों को जल्द उपचार मिल सकेगा.
जिन संदिग्ध मरीजों की रेपिड एंटीजन टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव आती है तो उनकी आरटीपीसीआर (RTPCR) जांच भी कराई जाएगी. ऐसे में रैपिड एंटीजन टेस्ट शुरू होने से प्रारंभिक तौर पर कोरोना संक्रमितों का पता चल सकेगा. यह कोरोना संक्रमण की रोकथाम में काफी मददगार साबित होगा.