जैसलमेर. जिले में चल रही राजस्थान राज्य अंतर जिला सिविल सेवा बास्केटबॉल प्रतियोगिता का बुधवार को समापन समारोह इंदिरा इंडोर स्टेडियम में आयोजित हुआ. समापन समारोह से पहले प्रतियोगिता का फाइनल मैच पाली और झूंझनू के बीच खेला गया. जिसमें पिछली बार की विजेता टीम पाली ने इस बार फिर जीत हासिल की और तीसरी बार इस प्रतियोगिता की ट्राफी पर अपना कब्जा जमाया.
समापन समारोह में अतिथियों ने विजेता और उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को सम्मानित किया. इसके साथ ही प्रतियोगिता के निर्णायक मण्डल और प्रतियोगिता के सफल संचालन में सहयोग करने वाले भामाशाहों का भी सम्मान किया गया. कर्मचारियों के लिए खेल प्रतियोगिता के आयोजन की शुरूआत करने वाली सचिवालय की खेल अधिकारी मालती चौहान ने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से कर्मचारी, जो हमेशा कार्यालयी कामकाज में व्यस्त रहते है, उन्हें एक प्लेटफॉर्म मिलता है.
यह भी पढ़ें- जैसलमेरः फाइलों से घिरे रहने वाले कार्मिक खेल मैदान में दिखायेगें अपनी प्रतिभा
तीन दिवसीय इस प्रतियोगिता में प्रदेशभर से कुल 25 टीमों ने हिस्सा लिया. जिसमें राजस्थान के सिविल सेवा के कर्मचारियों ने खिलाड़ी के रूप में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया. प्रतियोगिता की विजेता टीम के कप्तान सिद्धार्थ ओझा ने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताओं के आयोजन में कर्मचारी जब हिस्सा लेता है, तो वो सभी प्रकार के तनाव से दूर खेल कोर्ट पर अपना अच्छा प्रदर्शन करता है. इसके लिए हम साल भर मेहनत करते हैं. साथ ही कर्मचरियों के आपसी रिश्ते बेहतर होते है और सीनियर-जुनियर को भूल कर सभी एक टीम के रूप में खेलते है.