ETV Bharat / state

COP 13 INDIA : अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में होगी राज्य पक्षी गोडावण पर चर्चा, PM मोदी 17 फरवरी को गांधीनगर में सम्मेलन का करेंगे उद्घाटन

राजस्थान का राज्य पक्षी गोडावण विलुप्त होने की कगार पर है. जिसे बचाने की कवायद लंबे समय से जारी है. अब सोमवार 17 फरवरी से गुजरात के गांधी नगर में यूनाइटेड नेशन एनवायरमेंट प्रोग्राम के तहत शुरू हो रहे CMS COP -13 सम्मेलन में प्रधानमंत्री गोडावण पर चर्चा करने वाले हैं.

Great Indian Bustard, अन्तराष्ट्रीय सम्मेलन, राजस्थान राज्यपक्षी गोडावण
अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में होगी राज्य पक्षी गोडावण पर चर्चा
author img

By

Published : Feb 16, 2020, 10:31 PM IST

Updated : Mar 9, 2020, 5:44 PM IST

जैसलमेर. 'प्रवासी वन्य जीवों की प्रजातियों के संरक्षण और संवर्धन' के लिए संयुक्त राष्ट्र का 13वां अधिवेशन भारत की मेजबानी में 17 से 22 फरवरी तक गुजरात के गांधीनगर में आयोजित किया जा रहा है. 17 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस अधिवेशन का उद्घाटन करेंगे.

अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में होगी राज्य पक्षी गोडावण पर चर्चा

इस सम्मेलन में संकटग्रस्त और विलुप्त हो रहे वन्य प्राणियों के प्रवासी प्रजाति के संरक्षण पर चर्चा होगी. सम्मेलन में जैसलमेर उपवन संरक्षक डीएनपी कपिल चन्द्रावत हिस्सा ले रहे हैं, जो गोडावण के संरक्षण से संबंधित विषयों पर अपने विचार साझा करेंगे. इस अंतरराष्ट्रीय सम्मलेन में खास बात यह है, कि भारत इसमें गोडावण के संरक्षण और गोडावण को CMS की सूची में शामिल करवाने का प्रयास करेगा. जिससे इसके संरक्षण के लिए और अधिक प्रयास किए जा सकेंगे और इसके लिए दूसरे देश भी सामने आएंगे.

यह भी पढे़ं- CAA,NRC विरोध : अब झुंझुनू में शुरू हुआ '56 घंटे का शाहीन बाग'...

राजस्थान का राज्य पक्षी है गोडावण ...

गोडावण यानि ग्रेट इंडियन बस्टर्ड राजस्थान का राज्य पक्षी है. जिनकी संख्या धीरे-धीरे कम होती जा रही है. गोडावण भारत का सबसे बड़ा पक्षी है. जिसे भारत का शुतुरमुर्ग भी कहा जाता है. राजस्थान के एक मात्र स्थान सरहदी जिले जैसलमेर के डेजर्ट नेशनल पार्क में इसका संरक्षण किया जाता है.

इस बार यह होगी थीम...

CMS COP-13 यानि Conference of the Parties to the Convention on the Conservation of Migratory Species of Wild Animals में 15 देशों के मंत्री, 18 राज्यों के वन और पर्यावरण मंत्री समेत कुल 130 देश शामिल होंगे. इसमें देश-विदेश के विशेषज्ञों के अलावा वैज्ञानिकों की मौजूदगी भी देखने को मिलेगी.

CMS COP-13 की थीम Migratory species connect the planet and we welcome theme रखा गया है. इस अधिवेशन में जलवायु परिवर्तन, प्रदूषण के कारण होने वाली समस्याओं समेत विज्ञान के नए तरीकों पर भी चर्चा की जाएगी.

यह भी पढ़ें- बीकानेर: राजस्थानी भाषा की मान्यता की मांग, 21 फरवरी को राजस्थान मोट्यार परिषद देगा धरना

जैसलमेर के डीएनपी यानि डेजर्ट नेशनल पार्क क्षेत्र में काफी संख्या में गोडावण पक्षी पाया जाता है. इसके संरक्षण के लिए वन विभाग की ओर से हेचरी भी स्थापित की गई है. जहां पर हाल ही में 9 गोडावण के चूजों ने जन्म लिया था. यहां गोडावण के विचरण क्षेत्र और पैटर्न को समझने के लिए भारतीय वन्यजीव संस्थान देहरादून के वैज्ञानिकों की मदद से गोडावण को जीपीएस टैग भी लगाए गए थे. ऐसे में गुजरात में हो रहे इस सम्मेलन के बाद राज्य पक्षी गोडावण के संरक्षण के लिए और अधिक प्रयास होने की संभावना बनी हुई है.

क्या है CMS.....

CMS (Conservation of Migratory Species) संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम के तहत एक अंतरराष्ट्रीय संधि है. इसे बोन कन्वेंशन के नाम से भी जाना जाता है. CMS का उद्देश्य थलीय, समुद्री और उड़ने वाले अप्रवासी जीव जंतुओं का संरक्षण करना है. इस कन्वेंशन से अप्रवासी वन्यजीवों और उनके प्राकृतिक आवास पर विचार विमर्श के लिए एक वैश्विक प्लेटफार्म तैयार होता है.

जैसलमेर. 'प्रवासी वन्य जीवों की प्रजातियों के संरक्षण और संवर्धन' के लिए संयुक्त राष्ट्र का 13वां अधिवेशन भारत की मेजबानी में 17 से 22 फरवरी तक गुजरात के गांधीनगर में आयोजित किया जा रहा है. 17 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस अधिवेशन का उद्घाटन करेंगे.

अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में होगी राज्य पक्षी गोडावण पर चर्चा

इस सम्मेलन में संकटग्रस्त और विलुप्त हो रहे वन्य प्राणियों के प्रवासी प्रजाति के संरक्षण पर चर्चा होगी. सम्मेलन में जैसलमेर उपवन संरक्षक डीएनपी कपिल चन्द्रावत हिस्सा ले रहे हैं, जो गोडावण के संरक्षण से संबंधित विषयों पर अपने विचार साझा करेंगे. इस अंतरराष्ट्रीय सम्मलेन में खास बात यह है, कि भारत इसमें गोडावण के संरक्षण और गोडावण को CMS की सूची में शामिल करवाने का प्रयास करेगा. जिससे इसके संरक्षण के लिए और अधिक प्रयास किए जा सकेंगे और इसके लिए दूसरे देश भी सामने आएंगे.

यह भी पढे़ं- CAA,NRC विरोध : अब झुंझुनू में शुरू हुआ '56 घंटे का शाहीन बाग'...

राजस्थान का राज्य पक्षी है गोडावण ...

गोडावण यानि ग्रेट इंडियन बस्टर्ड राजस्थान का राज्य पक्षी है. जिनकी संख्या धीरे-धीरे कम होती जा रही है. गोडावण भारत का सबसे बड़ा पक्षी है. जिसे भारत का शुतुरमुर्ग भी कहा जाता है. राजस्थान के एक मात्र स्थान सरहदी जिले जैसलमेर के डेजर्ट नेशनल पार्क में इसका संरक्षण किया जाता है.

इस बार यह होगी थीम...

CMS COP-13 यानि Conference of the Parties to the Convention on the Conservation of Migratory Species of Wild Animals में 15 देशों के मंत्री, 18 राज्यों के वन और पर्यावरण मंत्री समेत कुल 130 देश शामिल होंगे. इसमें देश-विदेश के विशेषज्ञों के अलावा वैज्ञानिकों की मौजूदगी भी देखने को मिलेगी.

CMS COP-13 की थीम Migratory species connect the planet and we welcome theme रखा गया है. इस अधिवेशन में जलवायु परिवर्तन, प्रदूषण के कारण होने वाली समस्याओं समेत विज्ञान के नए तरीकों पर भी चर्चा की जाएगी.

यह भी पढ़ें- बीकानेर: राजस्थानी भाषा की मान्यता की मांग, 21 फरवरी को राजस्थान मोट्यार परिषद देगा धरना

जैसलमेर के डीएनपी यानि डेजर्ट नेशनल पार्क क्षेत्र में काफी संख्या में गोडावण पक्षी पाया जाता है. इसके संरक्षण के लिए वन विभाग की ओर से हेचरी भी स्थापित की गई है. जहां पर हाल ही में 9 गोडावण के चूजों ने जन्म लिया था. यहां गोडावण के विचरण क्षेत्र और पैटर्न को समझने के लिए भारतीय वन्यजीव संस्थान देहरादून के वैज्ञानिकों की मदद से गोडावण को जीपीएस टैग भी लगाए गए थे. ऐसे में गुजरात में हो रहे इस सम्मेलन के बाद राज्य पक्षी गोडावण के संरक्षण के लिए और अधिक प्रयास होने की संभावना बनी हुई है.

क्या है CMS.....

CMS (Conservation of Migratory Species) संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम के तहत एक अंतरराष्ट्रीय संधि है. इसे बोन कन्वेंशन के नाम से भी जाना जाता है. CMS का उद्देश्य थलीय, समुद्री और उड़ने वाले अप्रवासी जीव जंतुओं का संरक्षण करना है. इस कन्वेंशन से अप्रवासी वन्यजीवों और उनके प्राकृतिक आवास पर विचार विमर्श के लिए एक वैश्विक प्लेटफार्म तैयार होता है.

Last Updated : Mar 9, 2020, 5:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.