जैसलमेर. दुनिया भर में फैल रहे कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम और बचाव के लिए प्रदेश सरकार ने हाल ही में आदेश जारी कर स्कूल,कॉलेज, कोचिंग संस्थानों, जिम, सिनेमाघर और थिएटर आदि को 30 मार्च तक बंद करने के निर्देश जारी किए थे. इन निर्देशों के बाद जिला कलेक्टर नमित मेहता की ओर से जारी आदेशों के अनुसार जिले के सभी स्कूल, कॉलेज और शैक्षणिक संस्थान सहित कई अन्य प्रतिष्ठान आगामी 30 मार्च तक बंद कर दिए गए हैं.
जिला कलेक्टर नमित मेहता ने इस पर कहा कि कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए स्कूल-कॉलेजों सहित अन्य शिक्षण संस्थानों और कई प्रतिष्ठानों पर अवकाश के लिए आदेश जारी कर दिए गए थे और जैसलमेर जिले में अधिकतर प्रतिष्ठानों ने सहयोग करते हुए इसे तत्काल लागू कर दिया था. इस पर जिला कलेक्टर ने सभी के सहयोग के लिए धन्यवाद दिया.
यह भी पढ़ें- टूरिज्म पर कोरोना अटैक : जयपुर के आमेर महल में नहीं पहुंच रहे सैलानी, पर्यटन विभाग को करोड़ों का नुकसान
जिला कलेक्टर मेहता ने आमजन से अपील की है कि सामाजिक और धार्मिक कार्यक्रम जिसमें बड़ी संख्या में लोग एक साथ एकत्रित हो, उन्हें फिलहाल डाल दिया जाए या उसमें एक साथ अधिक लोगों के एकत्रित होने से बचे ताकि जैसलमेर में इस खतरनाक कोरोना वायरस को अपने पैर पसारने का कोई मौका ना मिले.
14 मार्च से अवकाश घोषित
स्कूल, कॉलेजों के 30 मार्च तक बंद करने के निर्देश जारी होने के बाद इन संस्थानों में 14 मार्च से आगामी आदेशों तक अवकाश घोषित कर दिया गया है. इन आदेशों के बाद जहां स्कूलों में पहले बच्चों का दिनभर शोर सुनाई देता था, वहां पर सन्नाटा पसरा हुआ दिखाई दे रहा है. कक्षा कक्षों पर कहीं ताले लटक रहे है. तो कहीं पर क्लासों में खाली बैंच दिखाई दे रही है.
स्कूलों में सूचना बोर्ड पर भी आगामी आदेशों तक अवकाश की सूचना लगाई गई है, लेकिन अध्यापकों को नियमित स्कूल आकर अपना कार्य पूरा करना, है जो वे करते दिखाई दे रहे हैं. एक ही आदेश के बाद इस तरह सभी संस्थानों और प्रतिष्ठानों के सहयोग ये स्पस्ट होता है कि जैसलमेर की जनता और जिम्मेदार नागरिक कोरोना को पराजित करने के लिए प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के साथ खड़ी है.