बाड़मेर. देश के की राजनीति में सबसे बड़े युवा रणनीतिकार के तौर पर पहचान बनाने वाले प्रशांत किशोर की कांग्रेस ज्वाइन करने की खबरें चर्चा में बनी हुई हैं. राहुल गांधी और प्रियंका गांधी से मुलाकात के बाद इस बात के कयास लगाए जा रहे हैं कि वे कांग्रेस पार्टी ज्वाइन कर सकते हैं.
इसी बीच राजस्थान सरकार में राजस्व मंत्री हरीश चौधरी जिस दिन दिल्ली में राहुल गांधी से मुलाकात करने गए थे उसी दिन प्रशांत किशोर ने भी राहुल गांधी और प्रियंका गांधी से मुलाकात की है. जब हरीश चौधरी से प्रशांत किशोर को लेकर पूछा गया तो उन्होंने साफ तौर पर संकेत दिए कि प्रशांत किशोर आने वाले समय में बड़ी महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं.
हरीश चौधरी ने कहा यह बात सही है कि प्रशांत किशोर ने राहुल गांधी के साथ मुलाकात की थी. पश्चिमी बंगाल चुनाव के बाद ही प्रशांत यह ऐलान कर चुके हैं कि अब वह रणनीतिकार नहीं रहेंगे. ऐसे में राहुल गांधी के साथ उनका मिलना और राजस्व मंत्री हरीश चौधरी का यह कहना कि वह आने वाले समय में महत्वपूर्ण भूमिका में नजर आएंगे, एक बड़ा संकेत है. यह इशारा है कि प्रशांत किशोर आने आने वाले समय में कांग्रेस के साथ हाथ मिला सकते हैं.
बता दें, राजस्व मंत्री हरीश चौधरी अचानक राहुल गांधी के बुलावे पर दिल्ली गए थे. जहां पंजाब को लेकर नवजोत सिंह सिद्धू और कैप्टन अमरिंदर सिंह के झगड़े को लेकर राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने राहुल गांधी से मुलाकात की थी. गौरतलब है कि 7 साल तक राजस्व मंत्री हरीश चौधरी पंजाब सह प्रभारी रह चुके हैं.