पोकरण (जैसलमेर). जिले के पोकरण पुलिस ने कर्फ्यू के नियमों का उल्लंघन करने वालो के खिलाफ कार्रवाई कर 23 लोगों को गिरफ्तार किया है. साथ ही कई बाइक भी जब्त की है. सभी को उपखण्ड अधिकारी के समक्ष पेश किया गया. जहां से मजिस्ट्रेट ने सभी को जमानत पर रिहा किया गया है.
पुलिस थाना अधिकारी सुरेंद्र कुमार प्रजापति ने बताया कि पोकरण में कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने हेतु कर्फ्यू लगाया गया है. साथ ही बाहरी व्यक्तियों का शहर में प्रवेश निषेध है. वहीं शहरवासियो और ग्रामीणों की ओर से कर्फ्यू नियमों को धता बताकर शहर में बगैर मास्क और बाइक लिए घूम रहे थे.
पढ़ेंः EXCLUSIVE: श्रमिकों को घर पहुंचाने में अहम भूमिका निभा रहा रोडवेज, प्रबंध निदेश से ETV
जिसके बाद उच्च अधिकारियों के निर्देश पर बुधवार को कार्रवाई कर 23 लोगों को धारा 151 के तहत गिरफ्तार किया गया है. वहीं करीब 10 वाहन चालकों के पास वाहनों के कागजात नहीं होने पर यातायात नियमों के तहत वाहनों को सीज किया गया है.