पोकरण (जैसलमेर). जिले के पोकरण क्षेत्र के फलसूंड गांव में पुलिस ने गश्त के दौरान की रात को 9 किलो अवैध डोडा पोस्त बरामद किया. जानकारी के अनुसार फलसूंड क्षेत्र में रात में गश्त के दौरान थानाधिकारी भंवरलाल अपनी टीम हैड कांस्टेबल चंद्रप्रकाश, गजेन्द्र सिंह, सुजान सिंह, रामलाल, विशन कुमार और भागीरथ राम के साथ गश्त कर रहे थे.
वहीं रात में मतूजों की ढाणी के पास एक मोटरसाइकिल सवार मोटरसाइकिल पर एक कट्टा डालकर आ रहा था. रात में पुलिस की गाड़ी को देखा तो चालक ने अपना संतुलन खो दिया और मोटरसाइकिल फिसल गई. मोटरसाइकिल फिसलने के बाद भी चालक वहां से उठा और भागने लगा. जिस पर पुलिस को उस पर शक हो गया. पुलिस ने भाग रहे व्यक्ति का पीछा किया. जिस पर वह झाड़ियों का फायदा उठाकर भाग गया. जिसके बाद पुलिस ने उसे पकड़ लिया. उसकी पहचान ठाकरराम पुत्र मगाराम जाट निवास सऊओं की ढाणी नेतासर के रूप में हुई.
वहीं ठाकरराम की मोटरसाइकिल आरजे 15 एसई 5476 और कट्टे की तलाशी ली तो उसमें से 9 किलो डोडा पोस्ट पाई गई. जिस पर डोडा पोस्ट को बरामद कर परिवहन में प्रयुक्त मोटरसाइकिल को जब्त कर ठाकरराम के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया.