पोकरण (जैसलमेर). नोखा पुलिस ने शुक्रवार को अवैध डोडा पोस्त का परिवहन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 30 किलो डोडा के साथ तीन अभियुक्त को गिरफ्तार किया है. वहीं डोडा के परिवहन में प्रयुक्त होने वाली कार को भी जब्त कर लिया है. नोखा थानाधिकारी सहीराम ने बताया कि नाकाबंदी के दौरान एक कार आरजे 19 ए ए 2529 को रुकवा कर तलाशी ली गई. कार में बैठे तीन युवक डर गए जब तलाशी ली गई तो कार से 30 किलो डोडा पोस्त बरामद हुआ. तीनों को गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी गई है.
पढ़ें: ज्यादा कार्रवाई करने से नाराज बदमाशों ने पुलिस कर्मी के साथ मारपीट कर वर्दी फाड़ी
अलवर पुलिस ने ऑनलाइन ठगी के मामले में आरोपी को किया गिरफ्तार
जिले की कोतवाली थाना पुलिस ने लोन दिलाने का झांसा देकर ऑनलाइन ठगी करने के मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. पुलिस आरोपी से गहनता से पूछताछ कर रही है. इस मामले में आरोपी के अन्य साथी अभी भी फरार हैं, जिनकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं.
ज्यादा कार्रवाई करने से नाराज बदमाशों ने पुलिस कर्मी के साथ मारपीट कर वर्दी फाड़ी
भरतपुर में पुलिस के ज्यादा कार्रवाई करने से नाराज बदमाशों ने थाने में घुसकर पुलिस पर ही हमला कर दिया. बदमाश मेवात इलाके के सीकरी थाने में घुसे थे. बदमाशों ने पुलिस कर्मियों के साथ मारपीट की और उनकी वर्दी फाड़ दी.