जैसलमेर. राजस्थान के विभिन्न जिलों में हमेशा कागजों और फाइलों से घिरे रहने वाले सिविल सेवा के कार्मिक रविवार से आगामी तीन दिनों तक अपने खेल प्रतिभा का प्रदर्शन करेगें. जैसलमेर में छठी राजस्थान राज्य अंतर जिला सिविल सेवा बास्केट बॉल प्रतियोगिता का आयोजन इदिंरा इंडोर स्टेडियम में हो रहा है. जिसमें राजस्थान के विभिन्न जिलों से 25 से अधिक टीमें हिस्सा ले रही है.
प्रतियोगिता का आगाज रविवार को भव्य उद्घाटन समारोह के साथ किया गया. जिसमें जिला कलेक्टर नमित मेहता, विधायक रूपाराम धनदे, पुलिस अधीक्षक डॉ. किरण कंग, जिला प्रमुख अंजना मेघवाल, प्रधान अमरदीन फकीर सहित कई जनप्रतिनिधि और अधिकारी मौजूद रहे. कार्यक्रम के दौरान सभी टीमों ने मार्च पास्ट किया और साथ ही जैसलमेर के विभिन्न अंतराष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त लोक कलाकारों और स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी.
यह भी पढ़ें- संत लिखमीदासजी महाराज स्मारक विकास संस्थान अमरपुरा में 5 दिवसीय कार्यक्रम का आगाज
कार्यक्रम के दौरान विधायक रूपाराम धनदेव ने कहा कि इस बार के आयोजन के लिए जैसलमेर जिले को चुना गया, ये हमारे लिए गौरव की बात है. साथ ही जिला प्रशासन और उनकी टीम प्रतियोगिता में शामिल प्रत्येक खिलाड़ी के लिए इस आयोजन को बेहतरीन बनाने के लिए प्रतिबद्ध है. ताकि प्रत्येक खिलाड़ी यहां से अपने साथ प्रतियोगिता की अच्छी यादें अपने साथ ले जाए. प्रतियोगिता के दौरान तीन दिनों तक इंदिरा इंडोर स्टेडियम में बास्केटबॉल के मैच खेले जाएंगें और आगामी 4 दिसंबर को प्रतियोगिता का समापन समारोह होगा. जिसमें प्रदेश सरकार के केबिनेट मंत्री सालेह मोहम्मद शिरकत करेगें.