पोकरण (जैसलमेर). जिले के पोकरण में कोरोना महामारी के दौर में जो लोग पॉजिटिव से नेगेटिव होकर वापस घर में आए हैं और जो होम आईसोलेट हैं उन्हें आगे अपने स्वास्थ्य का अधिक ध्यान देने की जरुरत है. प्रदेश में ब्लैक फंगस और थ्रोमस स्क्रिनिंग के केस इन दिनों काफी बढ़ रहे हैं. जिसके कारण आमजन को आगामी 15-20 दिनों तक अपने स्वास्थ्य का अधिक ध्यान देने की जरुरत है. यह बात ब्लॉक मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. लोंगे मोहम्मद राजड़ ने पत्रकार वार्ता के दौरान कही.
उन्होंने कहा कि कोरोना पॉजिटिव से नेगेटिव आने वाले लोगों को खुशियां मनाने की जरुरत नहीं है. कई लोग पॉजिटिव से नेगेटिव होने के बाद अपने स्वास्थ्य को लेकर काफी लापरवाह दिखाई दे रहे हैं. ऐसे में इन दिनों आमजन को अपने स्वास्थ्य को लेकर अब काफी सावधानी बरतने का दौर शुरू हो गया है. आमजन अपने स्वास्थ्य का विशेष ध्यान देवें. वहीं सुगर, बीपी और अन्य बीमारियों से ग्रसित व्यक्ति भी अपने स्वास्थ्य को लेकर अधिक सावचेती बरतें. उन्होंने कहा कि जो लोग पॉजिटिव से नेगेटिव आए हैं उन लोगों में ब्लैक फंगस होने का खतरा बना रहता है.
पढ़ें- भाभी के इशारे पर भांजों ने अश्लील वीडियो बनाकर 5 महीने तक नाबालिग से किया गैंग रेप
मीठी चीजों से रखें परहेज
ब्लॉक मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. राजड़ ने बताया कि कोरोना पॉजिटिव से नेगेटिव होने वाले मरीजों के ठीक होने के बाद उनमें ब्लैक फंगस रोग की आशंका रहती है. वहीं कोरोनाकाल के दौरान शुगर के मरीजों के साथ साथ सभी लोगों को मीठी वस्तुओं से परहेज रखना चाहिए. ताकि शरीर में शुगर संतुलित रहे. इसके साथ ही आमजन को मीठी वस्तुओं को पूरी तरह से बंद कर देना चाहिए. जिसके कारण ब्लैक फंगस की संभावना कम रहती है. वहीं कोरोना संक्रमितों को ठीक होने के बाद भी 15-20 दिनों तक घरों में रहना आवश्यक है, ताकि वे इस तरह की बीमारी की चपेट में नहीं आए.